दोस्तों बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जल्द मां बनने वाले हैं। इस समय वह प्रेग्नेंट हैं। उनके पति और क्रिकेटर विराट कोहली ने 27 अगस्त को अनुष्का शर्मा की प्रेग्रेंसी की पुष्टि करते हुए एक ट्वीट किया था। उनकी गिनती बॉलीवुड की शानदार और दिग्गज अभिनेत्रियों में होती है। वह कई कलाकारों के साथ अभिनय कर बड़े पर्दे पर अपनी अमिट छाप छोड़ चुकी हैं। फिल्मों में आने से पहले अनुष्का शर्मा ने लंबे समय तक विज्ञापन की दुनिया में भी काम किया था। इन दिनों उनका एक पुराना विज्ञापन वायरल हो रहा है।
अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में कदम अभिनेता शाहरुख खान के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से की थी। बता दे की फिल्मो में आने से पहले अनुष्का शर्मा ने कई उत्पादकों के विज्ञापनों के लिए काम किया था। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक हेयर केयर उत्पादक से जुड़ा विज्ञापन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अनुष्का शर्मा के विज्ञापन वीडियो को sting281 नाम के यूट्यूब चैनल में साझा किया गया है। वीडियो में वह काफी यंग दिखाई दे रही हैं जिनसे शादी करने के लिए एक लड़का उन्हें देखने आता है।
वीडियो में अनुष्का शर्मा डांस करती हुई नजर आ रही हैं और उनकी मां उन्हें जल्द तैयार होने को कहती हैं, लेकिन वह तैयार नहीं होती है। जब लड़के वाले उनके घर पहुंच जाते हैं तो अनुष्का तुरंत चंद मिनट में तैयार होकर आ जाती हैं। वीडियो के आखिरी में दिखाया गया है कि जब लड़का अनुष्का को देखता है तो वह भी उनका दिवाना हो जाता है। अभिनेत्री के कई फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं। उनका यह विज्ञापन वीडियो साल 2005 का है। सोशल मीडिया पर अनुष्का का यह विज्ञापन वीडियो खूब वायरल हो रहा है।