घर पर हमले के बाद न्यूयॉर्क से Actress दिशा पाटनी का पहला पोस्ट, यूजर्स ने याद दिलाया गोल्डी बरार का नाम

0
8

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी इन दिनों सुर्खियों में हैं। वजह कोई फिल्म या नया प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित उनके घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना है। शुक्रवार सुबह अचानक हुई इस वारदात ने उनके परिवार और फैंस को सख्ते में डाल दिया। दिशा ने खुद इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जरूर शेयर किया है।

वारदात के दो दिन बाद दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर न्यूयॉर्क फैशन वीक से अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वो इंटरनेशनल ब्रांड के स्प्रिंग कलेक्शन 2026 के लिए डिजाइनर वेरोनिका लियोनी के ब्लैक बैकलेस गाउन में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही थीं।

हालांकि, बरेली में मौजूद उनका परिवार इस पूरे घटनाक्रम से बेहद दहशत में है। पिता जगदीश पाटनी ने साफ कहा है कि पुलिस हर संभव कदम उठा रही है लेकिन परिवार अब भी डरा हुआ है। इधर, फैंस लगातार दिशा की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स ने उन्हें कमेंट्स में गोल्डी बरार और रोहित गोदारा की याद दिलाई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Calvin Klein (@calvinklein)

दरअसल, बरेली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित दिशा पाटनी के घर के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। गोलीबारी इतनी तेज थी कि इलाके में अफरातफरी मच गई। शुरुआती जांच में बताया गया कि हमलावरों ने 8 से 10 राउंड गोलियां चलाईं, जिनकी आवाज दूर तक सुनाई दी। दिशा के पिता जगदीश पाटनी ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हथियार देसी नहीं बल्कि विदेशी थे। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस, एसएसपी और एडीजी स्तर के अधिकारी खुद मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

इस घटना की जिम्मेदारी गोल्डी बरार और रोहित गोदारा ने ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर कहा कि यह कार्रवाई धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की वजह से की गई है। उन्होंने धमकी भरे लहजे में यह भी लिखा कि यह सिर्फ ट्रेलर था और अगर आगे भी धर्म या संतों का अपमान हुआ तो अंजाम और भी बड़ा होगा। हालांकि, पुलिस अभी तक यह साफ नहीं कर पाई है कि वास्तव में इसके पीछे कौन है।

यह पहली बार नहीं है जब किसी बड़े स्टार को इस तरह के हमले का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले सलमान खान और कपिल शर्मा जैसे कलाकारों को भी गैंगस्टरों की धमकियों और फायरिंग का सामना करना पड़ा था। अब दिशा पाटनी के मामले ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here