फैंस के साथ जल्द 52 सेल्फी शेयर करेंगी एक्ट्रेस जान्हवी, हालिया पोस्ट में किया खुलासा, बोलीं- इंतजार…

0
29

जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होनी थी, मगर अब यह पोस्टपोन हो गई है। इस बीच जान्हवी कपूर ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने अपनी दिलकश फोटोज शेयर करते हुए कुछ ऐसा लिखा है, जिसने यूजर्स की उत्सुकता बढ़ा दी है।

जान्हवी कपूर ने आज बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने फ्लाइट से अपनी फोटोज शेयर की हैं, जिनमें खुली जुल्फों में वे बेहद प्यारी लग रही हैं। इसके साथ जान्हवी ने कैप्शन लिखा है, ‘पोस्ट करने के लिए 52 और सेल्फी थीं, लेकिन उनमें बहुत सारी स्नीक पीक थे, इसलिए मैं कंट्रोल कर रही हूं और आप लोगों को असली चीज देखने के लिए इंतजार करना होगा’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जान्हवी कपूर ने आगे लिखा है, ‘बाकी तस्वीरें आएं, तब तक सूजी हुई आंखों के साथ हल्की धूप में भीगीं फ्लाइट से कुछ सेल्फी और ढेर सारा प्यार’। जान्हवी कपूर के इस पोस्ट पर उनके बेस्ट फ्रेंड ओरी ने कमेंट किया है। उन्होंने पूछा है, ‘आपकी आंखें सूजी हुई कहां से लग रही हैं?’ वहीं, डिजाइनर और प्रोड्यूसर मनीष मल्होत्रा ने हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं।

फिल्म ‘परम सुंदरी’ की बात करें तो इसमें जान्हवी कपूर के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे। इसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। वहीं, दिनेश विजन ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन किए जाने पर सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं कि मेकर्स ने कथित तौर पर ‘सैयारा’ से क्लैश से बचने के लिए यह फैसला लिया है।