विदेश में नए साल का जश्न मनाकर घर लौटीं अभिनेत्री Kareena Kapoor, सैफ अली खान के साथ शेयर कीं तस्वीरें देखें

0
6

नया साल यानी साल 2025 शुरू हो चुका है और इसे शुरू हुए आज छठा दिन है। मगर, करीना कपूर खान अभी तक इसके जश्न में डूबी हैं। अव्वल तो उनके मुताबिक नया साल 1 जनवरी से 5 जनवरी तक नहीं, बल्कि आज सोमवार से माना जाना चाहिए। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मैसेज लिखकर यह बात कही है। इसके बाद इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी न्यू ईयर वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं।

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें लिखा है, ‘तो हम सभी इस बात पर सहमत हैं कि 2 से 5 जनवरी अभी भी 2024 ही है, है न? सोमवार से नया साल है’। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इसमें वे अपने पति व एक्टर सैफ अली खान और बच्चों के साथ नजर आ रही हैं।

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर कैप्शन लिखा है, ‘साल 2025 में इस मूड के साथ घर की ओर प्रस्थान’। करीना कपूर हर बार न्यू ईयर पर अपने परिवार के साथ विदेश यात्रा पर जाती हैं। इस साल उन्होंने स्विट्डरलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। उन्होंने इसकी झलकियां अब शेयर की हैं।

तस्वीरों में करीना कपूर स्विट्जरलैंड की बर्फीली वादियों में एंजॉय करती दिख रही हैं। इसके अलावा वे कुछ तस्वीरों में डांस करते हुए पोज देती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री के इस पोस्ट पर फैंस उन्हें नए साल की बधाई दे रहे हैं। फैंस के साथ-साथ फिल्मी हस्तियां भी करीना के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। रिया कपूर ने प्रतिक्रिया देते हुए तैमूर की तारीफ की है। कुछ यूजर्स लिख रहे हैं, ‘इसी तरह हमेशा आपके परिवार की खुशियां बनी रहें’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here