मालदीव्स की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनीं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, इंडियन पर्यटकों को लुभाने का तरीका?

0
5

मालदीव्स टूरिज्म इंडस्ट्री ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और स्टाइल आइकन कैटरीना कैफ को अपनी नई ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है। मालदीव्स मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉरपोरेशन ने इस घोषणा के साथ अपनी समर सेल कैम्पेन का भी शुभारंभ किया है, जिसका मकसद दुनियाभर के यात्रियों को इस खूबसूरत द्वीपसमूह की ओर आकर्षित करना है। कैटरीना की इस नई जिम्मेदारी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि वो न सिर्फ एक सफल अभिनेत्री हैं बल्कि एक इंस्पायरिंग बिजनेसवुमन भी हैं।

विजिट मालदीव्स के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इसे लेकर जानकारी दी गई है। कैटरीना कैफ को लेकर एक पोस्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के जरिए वो चाहते हैं कि पूरी दुनिया मालदीव्स की प्राकृतिक सुंदरता को करीब से महसूस करे। उनकी यह बात मालदीव्स के लिए अच्छी खबर है, खासकर उस वक्त जब वे एक नए दौर में कदम रख रहे हैं।

बता दें इस समर सेल के तहत मालदीव्स के लग्जरी रिसॉर्ट्स, बुटीक होटल और परिवार के लिए अनुकूल ठहराव पर विशेष ऑफर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। भारत, ब्रिटेन, रूस, इटली, स्पेन, पोलैंड और जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड जैसे प्रमुख बाजारों में यह अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इसका मकसद 2025 की गर्मियों के लिए एडवांस बुकिंग को बढ़ावा देना और मालदीव्स की वैश्विक पहचान को और मजबूत बनाना है।

गौरतलब है कि जनवरी 2024 में मालदीव्स के कुछ मंत्रियों द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड करने लगा था। इससे कई भारतीय पर्यटक अपनी मालदीव्स ट्रिप रद्द कर चुके हैं और इस घटना ने मालदीव्स की छवि को कुछ हद तक नुकसान पहुंचाया है।

अब सवाल यह उठता है कि क्या कैटरीना कैफ की ब्रांड एंबेसडर बनने से भारतीय पर्यटक फिर से मालदीव्स की ओर लौटेंगे? हालांकि बॉलीवुड सितारों की मालदीव्स में लगातार बढ़ती मौजूदगी यह दिखाती है कि यह द्वीप देश मनोरंजन जगत के लिए भी एक खास जगह है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here