एक्ट्रेस कृति सेनन के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया ने दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की अनदेखी फोटोज देखें

0
5

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन और व्यवसायी कबीर बहिया पिछले कुछ समय से डेटिंग की अफवाहों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। आज कृति के 35वें जन्मदिन पर कबीर ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक खास तस्वीर शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है।

आज रविवार को कबीर बहिया ने अपनी कथित प्रेमिका कृति सेनन के साथ एक अनदेखी सेल्फी शेयर की है। इस खूबसूरत तस्वीर के साथ उन्होंने लाल दिल इमोजी के साथ लिखा, “हैप्पी बर्थडे के।” तस्वीर में कृति सफेद ड्रेस और स्टाइलिश लाल चश्मे में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं। साथ ही कबीर गुलाबी शर्ट और ब्लैक चश्मे में उनके बगल में मुस्कुराते सेल्फी खींचते नजर आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कबीर बहिया ब्रिटेन में रहने वाले एक व्यवसायी हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई की। वह एक अमीर परिवार से हैं और वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म लिमिटेड के संस्थापक हैं। वह ब्रिटेन की ट्रैवल एजेंसी साउथॉल ट्रैवल के मालिक कुलजिंदर बाहिया के बेटे हैं। कबीर क्रिकेटर एमएस धोनी के भी करीबी दोस्त हैं।

कृति सेनन की अगली फिल्म “तेरे इश्क में” 28 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। इस फिल्म में कृति के साथ साउथ एक्टर धनुष मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कृति निर्देशक फरहान अख्तर की फिल्म “डॉन 3” में रणवीर सिंह के साथ नजर आ सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here