अभिनेत्री लीना आचार्य का नि-धन, मां की दान की हुई किडनी से भी नहीं बच सकी जान !

0
1347

हिचकी, गं दी बात, आपके आ जाने से और मेरी हानिकारक बीवी जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं अभिनेत्री लीना आचार्य का नि’ धन हो गया है। लीना दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थीं जहां शनिवार को किड नी फेल होने की वजह से उनकी मौ त हो गई। लीना के नि’धन की खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

लीना आचार्य पिछले डेढ़ साल से किडनी की बीमा’ री से पीड़ित थीं। उनकी मां ने कुछ समय पहले अपनी किडनी दान की थी, लेकिन इससे भी लीना की जान नहीं बच पाई। और आखिरकार शनिवार को उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। लीना के साथ काम कर चुके कलाकारों को अब भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है।

पहले खबरें ऐसी भी आई थीं कि लीना आचार्य की मौ त कोरोना वायरस की वजह से हुई लेकिन बाद में साफ हुआ कि इसके पीछे की वजह कि डनी  फे ल होना है। लीना के परिवार वाले इस घटना के बाद से सदमे में हैं।

मशहूर अभिनेता रोहन मेहरा ने लीना को याद करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उनके साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। रोहन ने लिखा, ‘आपकी आत्मा को शांति मिले लीना मैडम। बीते साल हम इस समय एक साथ क्लास ऑफ 2020 की शूटिंग कर रहे थे। आप बहुत याद आएंगी।’

अपनी मौ त से कुछ दिन पहले लीना आचार्य ने एक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था। इसमें एक तस्वीर पर लिखा था, ‘चंद सांसें ही हैं जो उड़ा ले जाएंगी और इससे ज्यादा मौ त क्या ले जाएगी।’ अब लीना की इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।