IPL मैच में खुशी से झूम उठीं एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, युजवेंद्र चहल को लगाया गले; देखें वीडियो

0
11

मंगलवार को केकेआर और पंजाब किंग्स का आईपीएल मैच था, उसी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रीति जिंटा खुशी से युजवेंद्र चहल को गले लगाते दिख रही हैं। आइए जानते हैं कि क्या पूरी खबर और वह वायरल वीडियो।

बीते मंगलवार को आईपीएल में केकेआर और पंजाब किंग्स की भिड़ंत हुई। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए और इसके जवाब में केकेआर की टीम 95 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच को पंजाब किंग्स ने 16 रन से अपने नाम कर लिया। मैच को जिताने में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने शानदार भूमिका निभाई, जिसमें उन्होंने अपनी धारधार गेंदबाजी से चार विकेट लिए और मैच अपने कब्जे में कर लिया। जीत के बाद पंजाब किंग्स की मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा खुशी से झूम उठीं।

मैच जीतने के बाद पंजाब किंग्स के सभी खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे। इस जश्न में प्रीति जिंटा भी शामिल हुईं और मैदान पर पहुंच कर खिलाड़ियों से मिलीं। उन्होंने जैसे ही युजवेंद्र चहल को देखा तो उन्हें गले लगा लिया और इन दोनों के बीच कुछ देर तक बात भी हुई। इसके बाद दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। मैच के दौरान अभिनेत्री विरोधी टीम के एक-एक विकेट गिरने पर बेहद खुश हो रही थीं।

प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स की सह-मालकिन हैं। वह हमेशा अपनी टीम का हौसला अफजाई करती रहती हैं। क्रिकेट के अलावा अगर अभिनेत्री के काम की बात करें तो प्रीति जिंटा जल्द ही सनी देओल के साथ फिल्म ‘लाहौर 1947’ में बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। फैंस उनकी इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here