पैर की चोट से उबर रहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, ‘छावा’ के प्रमोशनल इवेंट में आईं नजर देखें

0
12

हाल ही में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने मुंबई में ‘छावा’ के प्रमोशन के लिए विक्की कौशल के साथ शिरकत की। अभिनेत्री के पैर में चोट लगने की वजह से वह ज्यादातर फिल्म के प्रमोशन से दूर ही रहीं। उन्हें व्हीलचेयर या वॉकर का सहारा लेते हुए देखा गया। अब जब उन्हें मुंबई में प्रमोशन के दौरान देखा गया तो वह अपनी चोट से काफी हद तक उबरती दिख रही हैं। उन्हें आराम से चलते हुए देखा गया। हालांकि, फिर भी अभिनेत्री लंगड़ाकर चलती दिखीं।

इस प्रमोशन इवेंट में अभिनेत्री को नारंगी रंग के एथनिक सूट पहने देखा गया। रश्मिका प्रमोशन के लिए मुंबई के दादर में चित्रा सिनेमा में पहुंचीं। पैपराजी के लिए पोज देते समय उनसे उनकी चोट के बारे में जब पूछा गया, तब उन्होंने जवाब दिया कि उनका पैर ठीक है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अभिनेता विक्की कौशल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों और वीडियो की एक सीरीज साझा की, जिसमें वह संभाजी महाराज के किरदार के लिए की गई उनकी मेहनत की झलक दिखाई। इसमें उनके वजन बढ़ाने, युद्ध की ट्रेनिंग लेने और बहुत कुछ शामिल है। विक्की कौशल ने हाल ही में पटना का भी दौरा किया और वहां पर बिहारी की प्रसिद्ध ‘लिट्टी चोखा’ का आनंद भी उठाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

फिल्म ‘छावा’ में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। यह फिल्म शिवाजी सावंत की मराठी उपन्यास छावा पर आधारित है।

‘छावा’ के स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, प्रदीप राम सिंह रावत, संतोष जुवेकर, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी जैसे कलाकार भी शामिल हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here