सारा अली खान इंडस्ट्री की चर्चित और स्टाइलिश एक्ट्रेस में शामिल हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली सारा अली खान आज मंगलवार 12 अगस्त को 30 वर्ष की हो गई हैं। अभिनेत्री ने अपने खास दिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। वे मंदिर गईं और फिर घर में पूजा-पाठ की। इसकी झलक सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। वे व्हाइट सूट और पिंक दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं। सारा के माथे पर तिलक लगा है, वे चौकी के सामने बैठीं हैं, जिस पर भगवान विराजमान हैं। इस पोस्ट के साथ सारा ने कैप्शन लिखा है, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए तहे दिल से शुक्रिया’।
View this post on Instagram
सारा अली खान ने अपने इस स्पेशल दिन पर पैपराजी के साथ केक भी काटा। दरअसल, सारा अपने बर्थडे पर मंदिर दर्शन करने पहुंचीं। इस दौरान उन्हें पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया। एक्ट्रेस ने पैप्स को पोज दिए। इसके बाद उन्होंने पैपराजी की डिमांड पर केक भी काटा। एक्ट्रेस का यह वीडियो विरल भियानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
View this post on Instagram
सारा अली खान का जन्म 12 अगस्त 1995 को मुंबई में हुआ। वे शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की पोती हैं। सोहा अली खान सारा की बुआ हैं। सारा ने साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू किया था। हाल ही में उन्हें फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में देखा गया था, जो 04 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सारा के बर्थडे पर फैंस ने बधाइयों की झड़ी लगा दी है। सारा की बुआ सोहा और सबा अली खान ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।