श्रद्धा कपूर ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में श्रद्धा कहीं चाय की चुस्की का मजा लेती नजर आईं तो कहीं अपना हार्ट लॉकेट फ्लॉन्ट करती नजर आईं। वहीं श्रद्धा ने दिल को लेकर भी एक खास बात लिखी…
View this post on Instagram
श्रद्धा कपूर ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में श्रद्धा कहीं पर अपना गोल्ड का हार्ट पेनडेंट फ्लॉन्ट करती नजर आईं तो कहीं वह चाय की चुस्की की मजा लेती नजर आ रही हैं। श्रद्धा ने इन शानदार तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, ‘जब दिल बड़ा, सोच बड़ी, तो पेंडेंट छोटा क्यों?’
श्रद्धा की इस पोस्ट पर कई फैंस ने जमकर कमेंट किए। एक फैन ने लिखा, ‘न्यू डीपी लगाके केसा फील हो राहा’, एक और फैन ने लिखा, ‘वो 3 लॉकेट कहां मिलेंगे ‘ एक और फैन ने लिखा, ‘एक सेकंड चाय तो अकेली पिलिया शाइलो और छोटी का क्या?’, एक और फैन ने लिखा, ‘दिल वाला लॉकेट कहा से लिया’, एक और फैन ने लिखा, ‘क्या सुन्दर रविवार-स्लाइड है’