एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर किया स्टाइलिश लुक, शुरू किया निकिता रॉय का प्रमोशन देखें पोस्ट

0
18

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने यह स्टाइलिश लुक अपनी आगामी फिल्म निकिता रॉय के लिए लिया है। सोनाक्षी ने इस बेहतरीन लुक के साथ एक खास नोट भी लिखा है।

सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। इस लुक के साथ सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा, के प्रमोशन में स्टाइल “चेक”। 27 जून को सिनेमाघरों में! वहां मिलते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

एक फैन ने लिखा, ‘सर्विंग लुक फीट. निकिता रॉय’, एक और फैन ने लिखा, ‘ग्लोइंग’, एक और फैन ने लिखा, ‘ग्लैमरस’, एक और फैन ने लिखा, ‘सुंदर’, एक और फैन ने लिखा, ‘बहुत सुन्दर लग रही है प्यारी सोना’, एक और फैन ने लिखा, ‘सोना फॉयर है’, एक और फैन ने लिखा, ‘बहुत अच्छा बढ़िया’, एक और फैन ने लिखा, ‘असली सोना जहीर इकबाल बेस्ट कपल जोड़ी’, एक और फैन ने लिखा, ‘खूबसूरत सोनाक्षी की शानदार तस्वीर।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

हाल ही में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी के एक साल पूरे होने का जश्न मनाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी और जहीर की शानदार तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, ‘साल के पति और 8 साल के प्रेमी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं – ILYSM मैं फूट सकता हूं। मेरी जान@iamzahero।’ सोनाक्षी की इस पोस्ट पर जहीर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘लव यू जानेमन।’

सोनाक्षी जल्द ही फिल्म ‘निकिता रॉय’ में नजर आएंगी। निकिता रॉय एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की अलौकिक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन कुश एस सिन्हा ने अपने निर्देशन में किया है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं। सोनाक्षी के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, अर्जुन रामपाल, और सुहैल नय्यर अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।