लॉकडाउन में बुरे दौर दौरान ऐक्ट्रेस सोनल वेंगुर्लेकर आते सुसाइड के ख्याल, माँ-बाप के बारे में सोंच कर खुद को संभाला!

0
584

कोरोना महामारी के कारण किए गए लॉकडाउन ने आम लोगो के साथ ही बड़ी बड़ी हस्तियों के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया था। काम-धंधा चौपट होने के कारण बहुत से लोग बेरोजगार हो गए। कई सिलेब्रिटीज को तो मजबूर होकर सोशल मीडिया पर आर्थिक मदद मांगनी पड़ी तो कुछ फल-सब्जी बेचने निकले पड़े। वही टीवी ऐक्ट्रेस सोनल वेंगुर्लेकर ने भी लॉकडाउन में आर्थिक तंगी का सामना किया था।


कुछ महीने पहले एक पोस्ट में सोनल ने बताया था कि कैसे उनके एक शो के प्रड्यूसरों ने उनकी मदद नहीं की और उनके मेकअप मैन ने उन्हें पैसे ऑफर किए थे। अब सोनल उस पड़ाव से बाहर आ चुकी हैं और दोबारा काम पर लौट आई हैं। जल्द ही वह नए टीवी शो ‘गुप्ता ब्रदर्स चार कुंवारे फ्रॉम गंगा किनारे’ में नजर आएंगी। हाल ही ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत में सोनल ने बताया कि लॉकडाउन के वक्त उनके मन में सूइसाइड करने के विचार आने लगे थे।

वह बोलीं, ‘मैं पैरंट्स के साथ रहती हूं और इकलौती हूं। हमेशा ही अकेले भी रही हूं। जब मेरे पास काम नहीं होता है तो मेरे दिमाग में नेगेटिव बातें आसानी से आ जाती हैं। लॉकडाउन के दौरान ऐसा कई बार वक्त आया जब मैं सोचती थी कि अगर काम फिर से शुरू नहीं हुआ? आर्थिक दिक्कतें दूर नहीं हुईं तो मैं क्या करूंगी? मैं डिप्रेशन में आ जाती थी और नेगेटिव सोचना शुरू कर देती थी। कई बार ऐसा भी हुआ जब मेरे मन में सूइसाइड करने के विचार आए।’

सोनल ने आगे कहा, ‘लेकिन मैंने पॉजिटिव चीजों की तरफ ध्यान देना शुरू किया। खुद को यही याद दिलाती रहती कि मैं अपने मां-बाप की इकलौती औलाद हूं। अगर मैंने कुछ गलत कदम उठा लिया तो फिर उनका क्या होगा। अगर मेरे पैरंट्स पास नहीं होते तो शायद मैं गलत कदम उठा भी लेगी, पर मैं हमेशा उन्हीं के बारे में सोचती हूं। अब मैं चाहे दुखी हूं या खुश, खुलकर खुद को एक्सप्रेस करती हूं।’

वहीं सोनल ने सुशांत सिंह राजपूत केस और ड्रग्स केस को लेकर भी बात की। जिस तरह से बॉलिवुड के कई टॉप सिलेब्रिटीज के नाम सामने आए हैं, उनसे सोनल हैरान हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि संजय दत्त जैसे कई सेलेब्स हैं जिन्होंने खुद ड्रग्स लेने की बात स्वीकार की थी, तो फिर सबसे पहले उनसे पूछताछ की जानी चाहिए थी। सोनल ने कहा, ‘हम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं तो काफी ड्रग पार्टियों के बारे में सुना है। लेकिन मैंने कभी ऐसा देखा नहीं है। टीवी इंडस्ट्री में मेरे ज्यादा दोस्त नहीं हैं। अगर मुझे पार्टी करनी होती है तो मैं दोस्तों को घर बुला लेती हूं। अब तो कहीं से भी किसी का भी नाम ड्रग्स में बाहर आ रहा है।’

सोनल वेंगुर्लेकर ने आगे कहा, ‘संजय दत्त ने स्वीकार किया था कि वह ड्रग्स लेते थे और इसे उनकी बायॉपिक में भी दिखाया गया था। लेकिन उनसे सवाल नहीं किए गए। संजय की तरह कई सिलेब्रिटीज ने कबूल किया है कि वे पहले ड्रग्स लेते थे। मुझे लगता है कि सबसे पहले उन्हीं सिलेब्रिटीज से पूछताछ की जानी चाहिए। लेकिन पहली प्रॉयोरिटी सुशांत सिंह राजपूत का केस है और उसे सुलझाया जाना चाहिए।’