बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान को जितनी तारीफें उनकी शानदार अभिनय क्षमता के लिए मिलती हैं, उतनी ही तारीफें उन्हें उनके व्यवहार के लिए मिलती है। हाल में ही शाहरुख के साथ फिल्म डंकी में काम कर चुकीं अभिनेत्री तापसी पन्नू ने उनकी तारीफ की है। उन्होंने किंग अभिनेता की बुद्धिमता, उनकी मौजूदगी आदि चीजों को लेकर बात की है। तापसी ने कहा कि शाहरुख में कुछ ऐसे गुण हैं, जो उनको दूसरों से अलग करते हैं। वो अपने आप में बेजोड़ हैं।
साहित्य आजतक कार्यक्रम में, तापसी ने डंकी के दौरान शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “ऐसे बहुत कम लोग हैं, जिनकी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति ही नहीं, बल्कि ऑफ-स्क्रीन उपस्थिति भी होती है। वे बहुत पढ़े-लिखे हैं और आपसे कोई भी गहन बातचीत कर सकते हैं।”
तापसी ने शाहरुख खान को एक संपूर्ण व्यक्ति बताया है। उन्होंने कहा कि शाहरुख के पास बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर है और उनका दिमाग बातचीत के दौरान काफी सक्रिय भी रहता है, जो उन्हें एक संपूर्ण व्यक्ति बनाती है, जो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के अन्य लोगों से काफी अलग करती है। तापसी पहले ऐसी फिल्मी हस्ती नहीं हैं, जिन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार के व्यक्तित्व की तारीफ की। उनसे पहले भी हेमा मालिनी, गुरदास मान, एटली आदि कई हस्तियों ने उनकी तारीफ की है।
दुबई में तीसरे ग्लोबल फ्राइट समिट के दौरान भी किंग अभिनेता ने अपने फिल्मी सफर, माता-पिता को खोने और सफर में आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि माता-पिता के असमय निधन से उन्हें आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह से उनकी कई सारी चाहतें भी प्रभावित हुई थीं। उन्हें उनके पहले टीवी किरदार के लिए 1500 रुपये मिले थे।
बात करें तापसी और शाहरुख के वर्क फ्रंट की, तो फिल्मी बीट के एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री डियर एंड लवली और वो लड़की हैं कहां, में नजर आएंगी। वहीं, शाहरुख खान सुजॉय घोष के निर्देशन में बनने वाली फिल्म किंग में नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख एक डॉन का किरदार निभाएंगे, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा आदि कलाकार भी नजर आएंगे।