वकील के रोल में नजर आएंगी अदा शर्मा, बोलीं- ‘मुझे एक साथ 10 किरदार निभाने का मौका मिला हैं’

0
21

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा अपने नए सीरीज शो ‘रीता सान्याल’ में नजर आने वाली हैं। इस शो में अदा को सान्याल के रूप में आप एक वकील और जासूस की भूमिका में देखा जाएगा। यह सीरीज कानून और न्याय पर आधारित है। सीरीज को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 14 अक्टूबर से देखा जा सकता है। सीरीज को दर्शक मोबाइल पर फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं।

सीरीज को लेकर बातचीत के दौरान अभिनेत्री अदा शर्मा ने कहा कि मैं हमेशा से ऐसा रोल निभाना चाहती थी। मैं जैसा किरदार चाहती थी, वैसा ही किरदार मुझे मिला है। इस किरदार में काफी कुछ मेरे जैसा है- कुछ सराहनीय, कुछ डरावना, कुछ प्यारा। जब मैंने इस सीरीज की स्क्रिप्ट को सुना तो मुझे पता था कि यह शो मेरे लिए ही है। एक अभिनेता के तौर पर हमें अलग-अलग किरदार निभाने होते हैं। एक साथ एक शो में मुझे 10 लोगों की भूमिका निभाने का मौका मिला है। यह एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो एक वकील और जासूस के तौर पर अपना नाम बड़ा करने की कोशिश करती है। सान्याल एक ऐसी लड़की है जिसे कॉमिक बुक पढ़ना पसंद है। यह एक ऐसी कहानी है जो शायद ही आपने पहले देखी, सुनी या पढ़ी हो।

राजेश्वरी नायर और कृष्णन अय्यर के प्रोडक्शन में बनी इस सीरीज को अभिरूप घोष ने निर्देशित किया है। सीरीज के लेखक अमित खान हैं। शो की प्रोड्यूसर राजेश्वरी नायर ने कहा, ‘रीता सान्याल थ्रिलर, भावनात्मक और साजिशों पर आधारित सीरीज है। मुझे स्टोरी सुनना पसंद है, ये वाकई कुछ ऐसी ही है। अदा शर्मा ने इस सीरीज में शानदार किरदार निभाया है। वह एक बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। मुझे आशा है कि लोग इस सीरीज को काफी पसंद करेंगे। बता दें इस सीरीज में राहुल देव, अंकुल राठी और मानिक पपनेजा भी नजर आने वाले हैं।