अलग हुए अध्ययन सुमन और मायरा मिश्रा का रिश्ता, अलग होकर बोलीं- जैसा सोचा था वैसे नहीं निकले!

0
431

दोस्तों बॉलीवुड और टीवी एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन और मायरा मिश्रा का 2 साल से ज्यादा पुराना रिश्ता आखिरकार टूट गया। दोनों साथ में रहते थे मगर अब इनका ब्रेकअप हो गया है। पिछले काफी समय से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे मगर पिछले साल ही अक्टूबर में मायरा ने यह कन्फर्म किया था कि वह अध्ययन सुमन के साथ रिलेशनशिप में हैं। इसके बाद अध्ययन और मायरा एक साथ रहने लगे थे।

मायरा मिश्रा जो पिछली बार टीवी शो ‘गुड्डन- तुमसे ना हो पाएगा’ में आखिरी बार दिखी थीं, वह अब अध्ययन का घर छोड़कर अपने घर वापस आ गई हैं। मायरा ने कन्फर्म करते हुए कहा, ‘हां, नवंबर में हमारा ब्रेकअप हो गया। हालांकि अध्ययन सुमन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रेकअप की स्टोरीज शेयर करते रहे हैं लेकिन मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि वे पोस्ट मेरे लिए नहीं थीं बल्कि वे उनके सॉन्ग के लिए थीं।’

मायरा ने आगे कहा, ‘मैं इस रिश्ते के लिए बहुत सीरियस थी और सोचा था कि यह रिश्ता हमेशा चलेगा मगर ऐसा हो नहीं सका। हमारे बीच वह बात नहीं बन सकी जिसकी उम्मीद थी। मुझे जिस अध्ययन से प्यार हुआ था वह एक दूसरे ही आदमी थे। जब मैं उनके साथ रहने लगी तो वह बिल्कुल अलग निकले जैसा कि मैंने नहीं सोचा था। हमारे बीच काफी कम्यूनिकेशन गैप था। हम लोगों के बीच लगभग 2 महीने तक बात ही नहीं हुई क्योंकि मैं अपने टीवी शो में बिजी थी जबकि अध्ययन सुमन अपने शूट में बिजी थे।’

क्या इस ब्रेकअप के बाद मायरा का प्यार से भरोसा उठ गया है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी भी प्यार पर विश्वास है। लेकिन मैं किसी भी व्यक्ति के बारे में कुछ बोलने से पहले उसके बारे में जानना पसंद करूंगी। मैं केवल इतना ही कहना चाहती हूं कि अभी मैं इंडस्ट्री से संबंधित किसी आदमी से प्यार नहीं करना चाहती हूं।’ हालांकि इस ब्रेकअप के बारे में जब अध्ययन सुमन से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी जवाब नहीं दिया।