दोस्तों बॉलीवुड के जाने माने संगीतकर उदित नारायण के बेटे आदित्य अपनी गर्लफ्रेंड और ‘शापित’ को-स्टार श्वेता अग्रवाल से 1 दिसबंर को मंदिर में शादी करेंगे, जिसके बाद मुंबई के एक फाइव स्टार होटेल में रिसेप्शन रखा जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए शादी में परिवार के लोग और करीबी रिश्तेदारों समेत सिर्फ 50 मेहमानों को ही न्यौता दिया गया है।
हाल ही एक इंटरव्यू में आदित्य नारायण के पिता सिंगर उदित नारायण ने बताया था कि वह वेडिंग रिसेप्शन 2 दिसंबर को मुंबई एक फाइव स्टार होटेल में रखेंगे और रिसेप्शन पर अमिताभ बच्चन के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा गया है।
बता दें कि आदित्य नारायण ने 3 नवंबर को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए श्वेता अग्रवाल संग अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली ज़ाहिर किया था। उन्होंने श्वेता के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा था, ‘हम दोनों शादी कर रहे हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे श्वेता, मेरी सोलमेट 11 साल पहले मिल गई थी और अब आखिरकार हम दिसंबर में शादी कर रहे हैं।’
View this post on Instagram
वहीं ईटाइम्स के साथ बातचीत में आदित्य ने कहा था, ‘मैंने कभी भी अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट नहीं रखा, लेकिन एक वक्त था जब इसके बारे में कुछ ज्यादा ही बात हो रही थी। तब मैंने फैसला किया कि मुझे इसके बारे में बात करनी चाहिए और तब लोगों ने मेरा पीछा छोड़ा। श्वेता से मैं ‘शापित’ फिल्म के सेट पर मिला था और मिलते ही एक कनेक्ट फील हुआ। धीरे-धीरे मुझे महसूस हुआ कि मैं श्वेता से बेतहाशा प्यार करने लगा हूं और फिर मैंने उन्हें मनाना शुरू कर दिया। पहले श्वेता सिर्फ दोस्त ही बने रहना चाहती थीं क्योंकि हम काफी यंग थे और अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे।’