अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया आईसीयू में भर्ती, लंदन से शूटिंग छोड़ मुंबई लौटे

0
396

एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की मां को मुंबई स्थित हीरानंदानी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। उनकी उम्र 77 साल के करीब है। वहीं आईसीयू में भर्ती होने की क्या वजह रही है, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि अरुणा की तबीयत बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे ही अक्षय को इस बात की जानकारी मिली वो फौरन लंदन से वापस भारत लौट आए हैं, ताकि वो अपनी मां की देखबाल कर सकें।

जानकारी के मुताबिक अक्षय बीमार मां की सेवा के लिए भले ही भारत वापस आ गये हैं लेकिन उन्होंने काम का ध्यान रखते हुए निर्माताओं से उन दृश्यों की शूटिंग जारी रखने के लिए कहा है जिनमें उनकी मौजूदगी की जरूरत नहीं है। क्यूंकि उनका हमेशा से मानना रहा है कि व्यक्तिगत चुनौतियों के बावजूद काम जारी रहना चाहिए।