बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘खिलाड़ी’ यानी अक्षय कुमार के किस्मत के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। एक्टर की बैक-टू-बैक फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। वहीं, अब अक्षय अपने एक वीडियो को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं, जिसमें उनकी एक हरकत पर नेटिजन्स उन्हें जमकर लताड़ लगाते नजर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार का एक वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस क्लिप में एक्टर, सोनम बाजवा और मौनी रॉय के साथ स्टेज पर ठुमके लगाते देखे जा रहे हैं। यूं तो यह मस्ती भरा माहौल सितारों के फैंस को काफी पसंद आ रहा है, लेकिन नेटिजन्स को अक्षय का यह अंदाज बिल्कुल रास नहीं आया है। दरअसल, वीडियो में एक्टर शर्टलेस होकर थिरकते देखे जा रहे हैं, जिसपर ट्रोल्स का गुस्सा फूट पड़ा है।
बताते चलें कि यह वायरल वीडियो ‘द एंटरटेनर्स टूर 2023’ का है, जिसमें अक्षय के साथ-साथ मौनी रॉय, सोनम बाजवा, नोरा फतेही और दिशा पटानी भी हिस्सा लेने पहुंची हैं। वीडियो में ‘शर्टलेस’ अक्षय टूर की खूबसूरत हसीनाओं के साथ अपनी कातिलाना चाल दिखा रहे हैं, लेकिन ऐसा करने पर ट्रोल्स ने एक्टर को ‘अश्लील’ का टैग दे दिया है।
It looks so cringe to see 59 yo shirtless uncle dancing with 23- 24yo girls and doing creepy steps just to stay relevant.
What a downfall for Akshay Kumar.pic.twitter.com/DXzdPs0ZQ2
— Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) April 8, 2023
राउडी राठौर के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है, ’59 साल के शर्टलेस अंकल को 23-24 साल की लड़कियों के साथ डांस करते और सिर्फ एंटरटेनिंग बने रहने के लिए क्रीप स्टेप्स करते देखना कितना अजीब लगता है। अक्षय कुमार के क्या दिन आ गए हैं।’ दूसरे ने लिखा है,’अक्षय कुमार को खुद पर शर्म आनी चाहिए।’ वहीं, एक अन्य लिखते हैं, ‘टैलेंटलेस, सब पैसे का लालच है।’
बताते चलें कि 55 साल के एक्टर अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतु और सेल्फी जैसी हालिया रिलीज फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। एक्टर अगली बार अली अब्बास जफर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में टाइगर श्रॉफ, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा, उनकी पाइपलाइन में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर ‘ओएमजी 2’ भी है।