अनंत अंबानी और राधिका की शादी में परफॉर्म करेंगे Alia-Ranbir, अंबानी हाउस से वीडियो आया सामने

0
101

रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर जल्द शहनाई बजने जा रही है. अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही दूल्हा बनने जा रहे हैं. अनंत अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लेने वाले हैं. कपल की शादी को तैयारियां भी जोरो शोरो से स्टार्ट हो गई हैं. कुछ दिनों पहले अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस कार्ड में दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च तक चलेंगे.

अब अंबानी परिवार की इस ग्रैंड शादी में बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर धमाल मचाने वाले हैं. खबरें हैं कि अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक जबरदस्त परफोर्मेंस देने वाले हैं. इसके अलावा कपल का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो अंबानी परिवार के घर जाते नजर आए हैं. ये वीडियो रणबीर के एक फैन पेज ने पोस्ट किया है. इसके मुताबिक रणबीर और आलिया अपनी डांस प्रेक्टिस के लिए अंबानी हाउस पहुंच गए हैं.

इस कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन 1 मार्च 2024 से शुरू होकर 8 मार्च चलने वाले हैं. कार्ड में मुकेश और नीता द्वारा हाथ से लिखा गया नोट भी नजर आया था, जिससे पता चला था कि उन्होंने अनंत के नए फेज की शुरुआत के लिए अपने पैतृक निवास (जामनगर, गुजरात) को क्यों चुना है. बता दें कि राधिका और अनंत ने पिछले साल जनवरी में सगाई की थी. राधिका और अनंत बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं. अंबानी और मर्चेंट परिवार भी लंबे समय से एक-दूसरे के करीब हैं.