एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी आगे हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, एक के पास तो है एमबीए की डिग्री

0
169

बॉलीवुड की दुनिया में सितारे बड़े पर्दे पर हर तरह का किरदार अदा करते हैं। चाहे वह किसी साधारण आम इंसान का रोल हो या फिर किसी पढ़े लिखे अधिकारी का। अभिनेता और अभिनेत्रियों को देखकर कई बार लोगों के मन में ख्याल आता है कि पर्दे पर बड़े बड़े किरदार अदा करने वाले इन सितारों ने क्या असल जिंदगी में इतनी पढ़ाई की होगी। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में जो बेहद पढ़े-लिखे हैं।

अभिनेता अमिताभ बच्चन अभिनय के बेताज बादशाह तो है हीं वह पढ़ाई में भी अव्वल रहे हैं। वही इंजीनियर बनना चाहते थे। बिग बी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में दाखिला लिया। अमिताभ बच्चन साइंस के स्टूडेंट रहे हैं और उन्होंने विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है।

बॉलीवुड में आज रणदीप हुड्डा एक जाना-माना नाम हैं और उनकी गिनती सिनेमा के दमदार कलाकारों में होती है। हालांकि रणदीप हुड्डा के पिता उन्हें एक्टर नहीं बल्कि डॉक्टर बनाना चाहते थे। शुरुआत पढ़ाई दिल्ली से करने के बाद रणदीप हायर एजुकेशन के लिए मेलबर्न गए, जहां उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री की।

अभिनेता जॉन अब्राहम को आज बॉलीवुड के एक्शन हीरो के रूप में जाना जाता है। वह अभिनय की दुनिया में आने से पहले पढ़ाई के साथ खेल कूद में भी आगे रहे हैं और स्कूल में फुटबॉल टीम के कैप्टन थे। अभिनेता ने जय हिंद कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है और साथ ही एमबीए की डिग्री भी ली है।

पटौदी खानदान की बेटी और अभिनेत्री सोहा अली खान भी एजुकेशन के मामले में पीछे नहीं हैं। उन्होंने ऑक्सफोर्ड में आधुनिक इतिहास का अध्ययन किया है और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से अंतरराष्ट्रीय संबंधो में मास्टर डिग्री हासिल की है।