Amitabh Bachchan यमराज को चकमा देकर मौ’त के मुँह से आये वापिस

0
439

Amitabh Bachchan जिन्हें बॉलीवुड के सदी के महानायक भी कहां जाता है। उनकी दमदार एक्टिंग के दीवाने आज भी बहुत ज्यादा है। अपने किरदार में जान डाल ने के लिए जाने जाते अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान कई बार जोख़िम रूप से घायल भी हो चुके है। हाल ही में ‘प्रोजेक्ट K’ की शूटिंग के दौरान भी अमिताभ बच्चन को गंभीर चोट लगने की बात भी सामने आई है।

1. फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान आंत में लगी थी Amitabh Bachchan को चोट (1983)

साल 1983 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘कुली’ अपनी कहानी की जगह शूटिंग के दौरान Big B के साथ हुए दर्दनाक हादसे के लिए ज़्यादा याद की जाती है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन शूट के वक्त अमिताभ बच्चन बुरी तरह घायल हुए थे। शूटिंग के वक्त पुनित इस्सर ने अमिताभ बच्चन को मुक्का मारा था, जिसकी वजह से उनकी आंत पर चोट लगी थी। अमिताभ बच्चन उस वक्त जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे।

2. ‘प्रोजेक्ट K’ के दौरान पसलियों में लगी Amitabh Bachchan को चोट (2023)

हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट K’ की शूटिंग के दौरान Big B को पसलियों में चोट लगने खबर आई है। जिसके बाद उन्हें हैदराबाद की हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। अमिताभ बच्चन की रिब कार्टिलेज पॉप हो गई है और दाहिनी रिब केज की साइड मांसपेशी में भी काफ़ी चोट आई है, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।

3. KBC के शूटिंग के वक्त कट गई थी नस (2022) Amitabh Bachchan की

KBC सीजन 14 की शूटिंग के दौरान एक धातु का टुकड़ा Big B के पैर में लग गया था जिनके कारण उनके पैर की नस कट गई थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया था।

4. ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ के दौरान लगी Amitabh Bachchan को चोट

साल 2018 की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ की शूटिंग के दौरान भी Big B घायल हो गए थे। किरदार के मुताबिक भारी कपड़े पहनने की वजह से उन्हें कंधे और पीठ में दर्द होने लगा था। जिसकी वजह से उन्हें डॉक्टर की सलाह लेनी पड़ी थी