दोस्तों बॉलीवुड फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस ने बहुत कम समय में अपनी अच्छी पहचान बनाई है। सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फॉलोइंग है। अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैन्स संग अपनी फोटोज साझा करती रहती हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में फैंस को एक्ट्रेस का अंदाज खूब पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों में अनन्या ब्लू कलर के लहंगे और शिमरी चोली में नजर आ रही हैं। इस ट्रेडिशनल आउटफिट में उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। न्यूड मेकअप और खुले बालों से अपने लुक को कमप्लीट करते हुए हसीना कैमरे के सामने जबरदस्त पोज दे रही हैं। अपने लुक से अनन्या फैंस को दीवाना बनाने में कामयाब हो रही हैं।
बता दे की अनन्या पांडे को आखिरी बार फिल्म ‘खाली-पीली’ में देखा गया था। इस फिल्म में वो एक्टर ईशान खट्टर के साथ नजर आईं थी।इसके अलावा जल्द ही वो दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म में भी नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया हैl