दोस्तों बॉलीवुड सितारों ने भी प्यार के दिन वैलेंटाइन डे को मनाया है। कई सितारे इस दिन खुलेआम अपने प्यार का इज़हार करते नज़र आए। ईशान और अनन्या को मुंबई के एक फेमस रेस्ट्रॉन्ट के बाहर साथ में स्पॉट किया गया। इस दौरान अनन्या पांडे स्वीट गर्ल लुक में नजर आईं। दोनों को मुंबई के मीज़ू रेस्त्रां में स्पॉट किया गया।
इस दौरान दोनों की रोमांटिक केमिस्टी खुलकर सामने आई। वाइट वन शोल्डर ड्रेस में अनन्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने ब्लू मास्क लगाया हुआ था और वाइट स्नीकर्स पहने हुए थे। दोनों बातचीत करते हुए रेस्त्रां से बाहर निकले। इस दौरान अनन्या ईशान के हाथों में हाथ डाले हुई थीं, दोनों बातचीत करते हुए रेस्त्रां से बाहर निकले।
बता दे की अनन्या ईशान के हाथों में हाथ डाले हुई थीं, इन न्यू लव बर्ड्स की जोड़ी काफी क्यूट लग रही थी। दोनों ने साथ में वैलेंटाइन डे मनाकर ये साबित कर दिया है कि ये प्यार में हैं हालांकि अपने रिश्ते पर दोनों ने अभी भी चुप्पी साध रखी है। ईशान ने अनन्या के प्रति अपना केयरिंग साइड भी दिखाया। वह उन्हें कमर में हाथ डालकर कार में बिठाते नज़र आए, दोनों के डेटिंग की खबरें तब उड़ी थीं जब पिछले महीने ये साथ में हॉलिडे मनाने मालदीव गए थे। ईशान और अनन्या पिछले साल फिल्म खाली-पीली में साथ नज़र आए थे. दोनों की नजदीकियां तभी बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।