बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे लगातार अपने नए लुक्स के कारण सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अगली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं. ऐसे में अनन्या लगातार अपने नए लुक्स भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. अब फिर से अनन्या का नया सिजलिंग काफी वायरल होने लगा है.
अनन्या ने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अपनी नई फोटोज शेयर की हैं. इनमें उन्हें पिंक कलर के को-ओर्ड आउटफिट में देखा जा रहा है. उन्होंने जालीदार बॉडीकॉन ड्रेस और फुलस्लीव्स का क्रॉप टॉप पहना है. इसके साथ उन्होंने पिंक शेड की ही हाई हील्स पेयरअप की है. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को अलग-अलग अंदाज में कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करते हुए कई पोज दिए.
View this post on Instagram
न्या ने अपने इस लुक को सटल शाइनी मेकअप से कंप्लीट किया है. उन्होंने ग्लॉसी लिप्स के साथ न्यूड स्मोकी आईज रखी है. वहीं, एक्ट्रेस ने बालों को हाई पोनीटेल बनाकर बांधा हुआ है. एक्सेसरीज के तौर पर अनन्या ने कानों में डायमंड ईयररिंग्स कैरी किए हैं. एक्ट्रेस इस लुक में स्टनिंग दिख रही हैं. फैंस के बीच उनका ये नया लुक काफी वायरल हो रहा है.
बता दें कि ये हाल ही में अनन्या और आयुष्मान खुराना ‘ड्रीम गर्ल 2’ का प्रमोशन करने के लिए इंदौर पहुंचे थे. इसी दौरान एक्ट्रेस ने यह लुक कैरी किया था. प्रमोशन इवेंट पर अनन्या और आयुष्मान की एक झलक देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हुई थी. दूसरी ओर अनन्या की आने वाली फिल्मों पर बता करें तो ‘ड्रीम गर्ल 2’ के अलावा उन्हें ‘खो गए हम कहां’ और ‘कंट्रोल’ टाइटल से बन रही फिल्मों में भी. अनन्या के चाहने वाले उन्हें एक बार फिर नए अंदाज में पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं.