दोस्तों अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है जिसका नाम वामिका रखा गया जो की बहुत ही हट नाम है। अभी वो घर में ही रहती है लेकिन जब भी अनुष्का कही बाहर जाती है और आपने उनकी बाहर की फोटोज देखी होगी तो उनमे एक व्यक्ति आपको नजर आता होगा जो काफी बड़ा मसल्स वाला और मजबूत सा आदमी है। ये अनुष्का का बॉडीगार्ड है जो हर वक्त उनकी सुरक्षा करने की जिम्मेदारी लेता है।
अनुष्का शर्मा के बॉडीगार्ड का नाम प्रकाश सिंह है और ये उनको सुरक्षा देने का काम बहुत सालो से कर रहे है, तब से जब से अनुष्का की शादी तक नही हुई थी। प्रकाश सिंह को आप कई सारी फोटोज में भी देखेंगे कि वो अनुष्का को किस तरह से सुरक्षित करते हुए देखे जाते है। शादी के बाद में वो विराट कोहली साथ में होते है तो उनको भी प्रोटेक्ट करने का काम करते है। भीड़ में जब कभी भी अनुष्का को या फिर विराट को जरूरत होती है तो फिर उनको निकलने में प्रकाश सिंह काफी अधिक मदद करते हुए नजर आ ही जाते है। अब ये तो बात हो गयी है इनकी, इसके अलावा बात करे तो वो अपने काम को लेकर के काफी अधिक प्रोफेशनल भी है।
तस्वीरो में भी देखे तो वो कुछ फीट की दूरी बनाकर के रखते है और काफी अच्छे से सब कुछ मेनेज करते हुए चलते है, ये चीज अपने आप में प्रकाश सिंह को एक बेस्ट बॉडीगार्ड बना देती है।अनुष्का भी अपने बॉडीगार्ड को ऐसा नही है कि एक बस सर्विस ले रही है तो उसी हिसाब से ही काम रखती है। वो उसके साथ में भी अच्छा ख़ासा इंसानी रिश्ता बनाकर के रखती है और ये एक अच्छी बात आप कह सकते है। कुछ वक्त पहले की बात है जब शाहरुख खान के साथ मिलकर के अनुष्का ने प्रकाश सिंह का सेट पर जन्मदिन भी मनाया था।