अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने जिम में किया मस्ती भरा डांस, वाइफ के सामने फेल हो गए क्रिकेटर, देखें Video !

0
172

बॉलीवुड और क्रिकेट इंडस्ट्री के दो धुरंधर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) व विराट कोहली की जोड़ी के लाखों चाहने वाले हैं। वैसे तो, ये दोनों सोशल मीडिया पर साथ में अपनी बेहद कम ही तस्वीरें व वीडियोज शेयर करते हैं, लेकिन जब कभी भी दोनों की साथ में झलकियां सामने आती हैं, वह पल भर में इंटरनेट पर छा जाती हैं। हाल ही में, अनुष्का ने पति विराट के साथ एक फनी डांस वीडियो शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है।

दरअसल, अनुष्का शर्मा ने 24 अप्रैल 2023 ​को अपने इंस्टा हैंडल से पति विराट कोहली के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों पंजाबी कलाकार शुभ के गाने ‘एलिवेटेड’ की पेप्पी म्यूजिक पर झूमते दिख रहे हैं।

वीडियो में हम पति-पत्नी की जोड़ी को एक जिम में कूल एंट्री करते हुए देख सकते हैं और दोनों बिना ज्यादा हलचल किए डांस ट्रैक पर अपने पैर हिलाने लगते हैं। हालांकि, अंत में विराट कोहली अपनी पत्नी के साथ इसे करने में फेल हो जाते हैं और अपना पैर नीचे रख लेते हैं। इसके बाद अनुष्का हंसने लगती हैं। अभिनेत्री ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “डांस पे चांस स्किल्स।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपनी बिजी लाइफ के बीच एक-दूसरे के साथ समय बिताने का मौका निकाल ही लेते हैं। पिछले वीकेंड अनुष्का और विराट ने अपने परिवार के साथ लंच डेट को एंजॉय किया था। बेंगलुरु के ‘श्री सागर सेंट्रल टिफिन रूम रेस्तरां’ के इंस्टाग्राम हैंडल ने अपने कर्मचारियों के साथ स्टार कपल की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं।

इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “देखो आज हमारे साथ कौन शामिल हुआ! दिग्गज विराट कोहली और खूबसूरत अनुष्का शर्मा के साथ उनके परिवार का हमारे यहां आना बहुत खुशी की बात है। आपके शब्दों व शुभकामनाओं ने हमारा उत्साह बढ़ाया है और हमारा दिन बना दिया है। आपसे दोबारा मिलने के लिए उत्सुक हूं।”