Berlin की रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे अपारशक्ति खुराना, मां के साथ लिया बप्पा का आशीर्वाद

0
37

पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है। आम लोगों के साथ-साथ मनोरंजन जगत के सितारे भी बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। वहीं, अब अभिनेता अपारशक्ति खुराना भी उत्साह के साथ इस उत्सव में शामिल होते देखे गए हैं। अपारशक्ति ने भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए अपनी मां के साथ मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया। यह यात्रा तब हो रही है जब वह अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बर्लिन’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं।

वर्तमान में अपनी हालिया हिट ‘स्त्री 2’ की सफलता का आनंद ले रहे अपारशक्ति खुराना ने इस शुभ अवसर पर सिद्धिविनायक से ‘बर्लिन’ की सफलता के लिए प्रार्थना की, जो 13 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फिल्म पहले ही विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में धूम मचा चुकी है और काफी प्रशंसा और उत्साह बटोर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by E24 Bollywood (@e24official)

अतुल सभरवाल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बर्लिन’ एक जासूसी थ्रिलर है, जो 1990 के दशक की नई दिल्ली के राजनीतिक माहौल की झलक पेश करती है। फिल्म एक ऐसे मूक-बधिर व्यक्ति के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक जासूस होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है। इसके बाद एक सरकारी सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ उससे सच निकलवाने की कोशिशों में जुट जाता है। हालांकि, जैसे-जैसे परत दर परत रहस्य से पर्दा उठने लगता है, सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ भ्रष्टाचार की अंधेरी दुनिया में फंसता चला जाता है।

‘स्त्री 2’ की सफलता ने एक बहुमुखी कलाकार के रूप में खुराना की प्रतिष्ठा को मजबूत किया है। फिल्म में उनके ‘बिट्टू’ के किरदार को व्यापक प्रशंसा मिली, जिसने फिल्म की बॉक्स ऑफिस जीत में योगदान दिया। अपारशक्ति खुराना अपनी अगली फिल्म ‘बदतमीज गिल’ के लिए तैयारी कर रहे हैं, जो 29 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में वह परेश रावल और वाणी कपूर जैसे सितारों के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। इसके अलावा वह एक डॉक्यूमेंट्री ‘फाइंडिंग राम’ पर काम कर रहे हैं, जो उनकी विविध प्रतिभाओं और रुचियों को प्रदर्शित करेगा।