काम से एक साल का ब्रेक ले रहे हैं AR Rahman? बेटी ने बताया दावों का सच! जानें

0
4

ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने पिछले दिनों अलग होने का ऐलान करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया. इसके बाद से मशहूर संगीतकार रहमान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि रहमान ने एक साल के लिए म्यूजिक इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का फैसला कर लिया है. हालांकि, अब इन दावों पर सिंगर की बेटी खतीजा रहमान का रिएक्शन आ गया है.

हाल ही में आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रहमान ने अपनी निजी जिंदगी में चल रही समस्याओं के चलते करियर से एक साल का ब्रेक लेने का फैसला किया है. हालांकि, सिंगर या उनकी टीम की ओर से इस पर आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रया सामने नहीं आई. ऐसे में अब खतीजा ने अपने एक्स अकाउंट पर इन खबरों का खंडन किया है.

खतीजा ने एक यूजर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिख, ‘कृपया इस तरह की बेकार अफवाहें फैलाना बंद करो.’अब खतीजा का ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. इसी के साथ एआर रहमान के चाहने वालों ने चैन की सांस भी ली है.

गौरतलब है कि बीते दिनों 19 नवंबर को सायरा बानो के वकील ने ऐलान किया था कि सायरा और रहमान अलग हो रहे हैं. दोनों ने 1995 में शादी की थी और अब शादी के 29 सालों बाद दोनों का अलग होना रहमान के चाहने वालों के लिए हैरान करने वाला था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here