सिंगर Arijit Singh ने कॉन्सर्ट के दौरान पिताजी से वीडियो कॉल पर की बात, सादगी ने जीत लिया फैंस का दिल जानें

0
6

गायक अरिजीत सिंह की गिनती भारत के सबसे शानदार गायकों में होती है। अपने हालिया कॉन्सर्ट की वजह से वह काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, अपनी प्रस्तुति देने के दौरान उन्होंने स्टेज पर अचानक कुछ ऐसा कर दिया कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

16 फरवरी को चंडीगढ़ में अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान जब वह सजनी’ गाने पर अपनी प्रस्तुति दे रहे थे, तभी उनके पिता का फोन आ गया। फिर क्या था उन्होंने बिना देर किए अपने पिता का वीडियो कॉल उठा लिया। एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया जो देखते ही देखते वायरल होने लगा।

वीडियो में अरिजीत सिंह गाने की प्रस्तुति के दौरान फोन पर बात करने के लिए रुकते हैं और स्क्रीन पर अपने पिता को दिखाते हुए हाथ लहराते हैं। यह अनोखा पल देखने के बाद दर्शक जोर-जोर से तालियां बजाने लगते हैं। इसके बाद अरिजीत सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा, “मेरे पिता वीडियो कॉल पर हैं।” इसके बाद उन्होंने थम्स-अप करते हुए अपनी परफॉर्मेंस को जारी रखा। सिंगर के इस अंदाज ने कॉन्सर्ट को और भी ज्यादा खास बना दिया।

18 फरवरी को अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर चंडीगढ़ कॉन्सर्ट से कुछ क्लिप्स भी शेयर कीं। पोस्ट के साथ उन्होंने चंडीगढ़ के दर्शकों का धन्यवाद करते हुए लिखा, “चंडीगढ़, हमेशा की तरह मेरे कॉन्सर्ट में इतनी अधिक मोहब्बत दिखाने के लिए धन्यवाद! जल्दी ही फिर से आकर मिलूंगा।” उनके इस भावुक संदेश ने उनके फैंस को और भी खुश कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arijit Singh (@arijitsingh)

अरिजीत सिंह का भारत दौरा 30 नवंबर 2024 को बेंगलुरु में शुरू हुआ था। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, गुरुग्राम और चंडीगढ़ में बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब वह 2 मार्च को कटक, 16 मार्च को पुणे, 23 मार्च को मुंबई, 5 अप्रैल को इंदौर और 27 अप्रैल को चेन्नई में अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here