Horror के सहारे अब होगा आयुष्मान भव, सीनियर खुराना ने कहाँ, ब्लडी लव स्टोरी बहुत इम्पॉर्टेंट

0
1

निर्देशक आदित्य सरपोतदार की ‘मुंज्या’ के बाद अगली हिंदी फिल्म ‘थामा’ का एलान हो चुका है। भूतों की सेनाएं सज चुकी हैं। डराने के हथियार भी निकल चुके हैं। रक्तपिपासुओं की इस कहानी को इसे बनाने वाले ‘ब्लडी लव स्टोरी’ बता रहे हैं और मैडॉक हॉरर यूनिवर्स के प्रशंसक भी खुश है कि फाइनली इस दुनिया की उन्हें पहली लव स्टोरी जो देखने को मिलने वाली है। अगले साल के दिवाली धमाके के तौर पर बनी रही इस फिल्म को इसके हीरो आयुष्मान खुराना अपने करियर की सबसे अहम फिल्म बता रहे हैं।

‘स्त्री 2’ के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने और ‘मुंज्या’ की सफलता के बाद मैडॉक का हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स अब अपना परिवार बढ़ा रहा है। ‘वैम्पायर्स ऑफ विजयनगर’ के नाम से बनती रही फिल्म का नया नाम ‘थामा’ है और इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर आयुष्मान बहुत उत्साहित हैं। वह कहते हैं, ‘यह मेरे लिए मैडॉक की ब्लॉकबस्टर हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में शामिल होने का सही समय है। ‘स्त्री 2’ की कमाई के नए रिकॉर्ड बनने के बाद तो मैं इस यूनिवर्स का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं। मुझे यकीन है कि यह एक ऐसा सिनेमाई अनुभव होगा जिसे दर्शक लंबे समय तक याद रखेंगे’।

मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की देश में बढ़ती फैन फॉलोइंग पर बात करते हुए आयुष्मान कहते हैं, ‘निर्माता दिनेश विजन ने इस यूनिवर्स को जिस तरह से बनाया है, वह काबिले तारीफ है। एक दोस्त, सहयोगी और उनके काम का प्रशंसक होने के नाते मैं देख सकता हूं कि उनके भव्य विस्तार के विचारों के साथ यह यूनिवर्स और भी ताकतवर बनेगा’।

फिल्म ‘बाला’ के बाद फिर से दिनेश विजन और अमर कौशिक के साथ काम करने पर आयुष्मान ने कहा, ‘हमारी फिल्म ‘बाला’ को दर्शकों ने एक नए दृष्टिकोण के लिए सराहा था। ‘थामा’ हमारी दूसरी फिल्म है, जो इतनी नई है कि लोग इसे देख चौंक जाएंगे। यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो भारत में पहले किसी ने नहीं देखा। निर्देशक आदित्य सरपोतदार और लेखक निरेन भट्ट जैसे साथियों के साथ कुछ नया काम करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं’।

‘थामा’ को अपने करियर की सबसे खास फिल्म बताते हुए आयुष्मान कहते हैं, ‘यह हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली लव स्टोरी है और यह अपने आप में रोमांचक है। इसकी ‘ब्लडी’ लव स्टोरी का वादा आज के दर्शकों के लिए बिल्कुल नया और रोमांचक है। अपने करियर में मैंने हमेशा ऐसे ही अनोखे प्रोजेक्ट्स की तलाश की है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इसे दिल से पसंद करेंगे’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here