आयुष्मान खुराना की पत्नी और राइटर-प्रोड्यूसर ताहिरा कश्यप अब निर्देशन की दुनिया में कदम रख रही हैं। उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म का नाम है ‘शर्मा जी की बेटी’। बुधवार 19 जून को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में हंसी-तफरी है, लेकिन साथ ही यह गंभीर बात कहती है। फिल्म महिलाओं की कहानी है, महिलाओं की बात कहती है। ट्रेलर देखने के बाद आयुष्मान ने पत्नी ताहिरा की तारीफ की है।
आयुष्मान खुराना ने ट्रेलर देखने के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया है। इसमें वे ताहिरा का हौसला बढ़ाते नजर आए हैं। अभिनेता ने लिखा है, ‘पहला लाइनर सुनने से लेकर ड्राफ्ट के बाद ड्राफ्ट पढ़ने तक, मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिलने का गवाह बनने से अब हकीकत में इस फिल्म को रिलीज होते देखने तक, यह तुम्हारे लिए एक लंबी और खूबसूरत यात्रा रही है। तुमने ये फिल्म 2017 में लिखी थी। अब 2024 है। ‘शर्मा जी की बेटी’! तुम खूब आगे बढ़ो लड़की, तुम पैदा ही चमकते रहने के लिए हुई हो’।
View this post on Instagram
फिल्म शर्मा जी की बेटी में साक्षी तंवर दिव्या दत्ता, सैयामी खेर अहम भूमिका में हैं। साथ ही वंशिका तपारिया, अरिस्ता मेहता, शारिब हाशमी और परवीन भी हैं। यह फिल्म 28 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। ट्रेलर में मध्यमवर्गीय परिवार की महिलाओं की कहानी को बड़े खूबसूरत अंदाज में दिखाया गया है। शादी, बच्चे और परिवार के बीच अपने लिए थोड़ी सी जगह ढूंढने वाली महिलाओं को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी।
आयुष्मान खुराना की इस पोस्ट पर यूजर्स की प्रतिक्रिया आ रही है। लोग फिल्म के लिए ताहिरा और आयुष्मान को बधाई दे रहे हैं। साथ ही स्टारकास्ट की भी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ओह! फिल्म में साक्षी और दिव्या दत्ता हैं, फिर तो चलो कुछ अभिनय देखने को मिलेगा’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ट्रेलर देखने के बाद तो लग रहा है कि कुछ दिलचस्प देखने को मिलेगा’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ताहिरा कश्यप मेरे फेवरेट डायरेक्टर की लिस्ट में जुड़ने वाली हैं’।