Allu arjun से पहले पर्दे पर साड़ी पहनकर इन सितारों ने मचाया धमाल, लिस्ट में हैं एक से बढ़कर एक नाम जानें

0
140

बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता हैं जो लीक से अलग हट कर किरदार निभाना चाहते हैं। ये सितारे कुछ अलग करने की चाह में कई बार पर्दे पर हीरोइन तक बनकर आने को तैयार हो जाते हैं। आप सोचिए आपके फेवरेट हीरो अगर साड़ी पहन कर आपके सामने आ जाएंगे तो आपको कैसा लगेगा। तो आइए आज आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही हीरो के बारे में बताते हैं जो साड़ी पहन कर बड़े पर्दे पर छा गए थे।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन का आता है। अमिताभ बच्चन फिल्म ‘लावारिश’ में साड़ी के अलावा गुलाबी रंग के लहंगे में भी दिखाई दिए थे। दर्शकों को आज भी अमिताभ बच्चन का ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है..’ गाने के लुक्स याद हैं।

साउथ सुपर स्टार कमल हासन साल 1997 में आई कॉमेडी फिल्म ‘चाची 420’ में साड़ी पहन चुके हैं। इस फिल्म में उनके साथ तब्बू नजर आई थीं। कमल हासन ने इस फिल्म में एक आदर्श गृहिणी की भूमिका निभाई थी। दर्शकों ने उनकी हर अदा पर खूब प्यार लुटाया था।

बॉलीवुड में अपने डांस मूव्स और कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर गोविंदा भी बड़े पर्दे पर साड़ी पहन चुके हैं। फिल्म ‘आंटी नंबर 1’ में गोविंदा ने महारानी साहिबा का रोल निभाया था। गुलाबी रंग की साड़ी पहन कर जब गोविंदा ने ‘अपने जिगर को थाम के बैठो …’ गाने पर डांस किया था तब दर्शक सच में दिल थाम कर बैठ गए थे।

बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी हर फिल्म में अलग किरदार निभाने के लिए मशहूर हैं। वे अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में साड़ी ही नहीं बल्कि सूट-सलवार में भी दिखाई दिए थे। आयुष्मान के अलावा अक्षय कुमार और मनोज बाजपेई भी बड़े पर्दे पर साड़ी पहन कर अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं।

अब लिस्ट में ताजा-ताजा नाम साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन का शामिल हो गया है। अल्लू अपनी आगामी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के टीजर में साड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं। साड़ी के अलावा अल्लू के पैरों में घुंघरू, कानों में झुमका और आंखों में काजल नजर आ रहा है। दर्शकों को अल्लू का यह अवतार काफी पसंद आ रहा है।