अभिनेता अभिषेक बच्चन के हाथ आया बड़ा प्रोजेक्ट, इस साउथ फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे एक्टर

0
140

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन जल्द ही तमिल फिल्म करुप्पु दुरई (केडी) के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। इसके निर्देशन की कमान मधुमिता सुंदररमन संभाल रही हैं जिन्होंने मूल फिल्म भी बनाई है। प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने एक न्यूज पोर्टल को बताया कि अभिषेक हिंदी वर्जन में केडी का किरदार निभाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्देशक ने हिंदी भाषी दर्शकों के हिसाब से फिल्म की पटकथा में कई बदलाव किए हैं।

तमिल भाषा में बनी केडी की शूटिंग तमिलनाडु के अंदरूनी हिस्सों में की गई थी, जबकि हिंदी संस्करण की शूटिंग इन दिनों भोपाल में चल रही है। कई रिपोर्ट्स में फिल्म का शेड्यूल 60 दिनों का बताया गया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म को अगले साल की गर्मियों में रिलीज करने की तैयारी चल रही है। फिल्म की बात करें तो, यह आठ साल के बच्चे के साथ एक बुजुर्ग व्यक्ति के बंधन के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में केडी को पता चलता है कि उसका परिवार उसे मरवाना चाहता है। चीजें तब बदल जाती हैं जब वह घर से भाग जाता है और अपनी यात्रा में एक युवा लड़के से मिलता है।

मु रामास्वामी और नागर विशाल अभिनीत मूल फिल्म को प्रशंसकों और आलोचकों ने खूब पसंद किया था। साल 2019 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन जल्द ही सैयामी खेर और अंगद बेदी के साथ ‘घूमर’ में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया है। अभिषेक की पिछली फिल्म की बात करें तो वह दसवीं में नजर आए थे। फिल्म सीधा ओटीटी पर रिलीज की गई थी जिसे दर्शकों ने बहुत पसंंद किया था।