बिग बॉस 14 के सेट से फिर वायरल हुई तस्वीर, सलमान के साथ दिखे दो नए कंटेस्टेंट!

0
495

दोस्तों टीवी की दुनिया का चर्चित शो ‘बिग बॉस 14’ के ग्रैंड प्रीमियर प्रसारण शनिवार रात नौ बजे से होगा। एक अक्टूबर को सलमान खान ने इसकी शूटिंग की। बिग बॉस के सेट से सलमान खान ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें वो मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सलमान ने ब्लैक लुक अपना रखा है।

हाल ही में सलमान खान ने बिग बॉस 14 के प्रीमियर से पहले अपनी एक तस्वीर साझा की थी वही हाल ही में सोशल मीडिया हैंडल द खबरी ने बिग बॉस 14 के सेट से यह तस्वीर पोस्ट की है जिसमें सलमान खान के साथ टीवी कलाकार रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला हैं। रुबीना माइक लेकर सलमान खान से कुछ कहती नजर आ रही हैं।

ऐसी खबरें आई थीं कि शो में गोपी बहू फेम अभिनेत्री जिया मानेक हिस्सा लेने वाली हैं लेकिन अंतिम समय में चैनल से उनकी डील फाइनल नहीं हो पाई। जिसके बाद चैनल ने रुबीना और अभिनव से संपर्क किया। कपल ने शो में हिस्सा लेने की हामी भर दी।


बीते हफ्ते ही सलमान खान ने शो में हिस्सा लेने वाले एक और कंटेस्टेंट जान कुमार सानू से परिचय कराया था। जान कुमार सानू प्रसिद्ध गायक कुमार सानू के बेटे हैं। बिग बॉस 14 में इस बार जैस्मिन भसीन, निशिकांत सिंह मल्कानी, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, पवित्र पुनिया और एजाज खान दिखेंगे। इसके अलावा पिछले सीजन के मशहूर कंटेस्टेंट हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला भी दो हफ्ते तक शो में रुकेंगे।