रुबीना दिलैक से शादी करना चाहते हैं राहुल वैद्य, ऐसा रहा अभिनव शुक्ला का रिऐक्शन!

0
451

दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो बिग बॉस 14 में ‘वीकेंड का वार सलमान खान के साथ’ काफी मज़ेदार रहा था। जहां अभिनव शुक्ला और रुबिना दिलैक  राखी सावंत पर आरोप लगाते नजर आए, वहीं, दूसरी ओर सलमान खान ने राखी का खुलकर सपोर्ट किया। वही  हाल ही में एक्ट्रेस मौनी रॉय बिग बॉस के शो पर पहुंची।

इस दौरान उन्होंने जहां सलमान खान के साथ अपने डांस का तड़का लगाया, तो वहीं, घरवालों की भी जमकर क्लास लगाई। बिग बॉस 14 में ‘वीकेंड का वार में घरवालों के साथ एक गेम खेला गया जिसमें अली गोनी और देवोलीना भट्टाचार्जी को एक टास्क दिया गया है जिसमें उन्हें घरवालों से कई दिलचस्प सवाल पूछने थे। इस टास्क के दौरान रुबीना से भी कई मजेदार सवाल किये गए वहीं अभिनव से उनके और राखी के रिश्ते को लेकर भी कई सवाल किये गए।

बता दे की जब राहुल वैद्य की बारी आई तो देवोलीना भट्टाचार्य ने पूछा आप शादी किससे करना चाहेंगे तो उन्होंने निक्की तंबोली का नाम लिया उसके बाद वह जाने लगे तभी सलमान खान ने पूछा अगर इस लिस्ट में रूबीना दिलैक का नाम होता तो राहुल ने रिप्लाई किया मैं रूबीना ने शादी करता डेट के लिए निक्की और अर्शी को मार देता है। राहुल के जवाब सुनते ही रूबीना ने अजीबोगरीब एक्सप्रेशन दिया वहीं अभिनव शुक्ला हंसने लगे। बाकी घरवालें राहुल का जवाब सुनकर हंसने लगे।