दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो बिग बॉस 14 में ‘वीकेंड का वार सलमान खान के साथ’ काफी मज़ेदार रहा था। जहां अभिनव शुक्ला और रुबिना दिलैक राखी सावंत पर आरोप लगाते नजर आए, वहीं, दूसरी ओर सलमान खान ने राखी का खुलकर सपोर्ट किया। वही हाल ही में एक्ट्रेस मौनी रॉय बिग बॉस के शो पर पहुंची।
इस दौरान उन्होंने जहां सलमान खान के साथ अपने डांस का तड़का लगाया, तो वहीं, घरवालों की भी जमकर क्लास लगाई। बिग बॉस 14 में ‘वीकेंड का वार में घरवालों के साथ एक गेम खेला गया जिसमें अली गोनी और देवोलीना भट्टाचार्जी को एक टास्क दिया गया है जिसमें उन्हें घरवालों से कई दिलचस्प सवाल पूछने थे। इस टास्क के दौरान रुबीना से भी कई मजेदार सवाल किये गए वहीं अभिनव से उनके और राखी के रिश्ते को लेकर भी कई सवाल किये गए।
.@rahulvaidya23 ne kaha ki woh karna chahenge @RubiDilaik se shaadi! #BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan #WeekendKaVaar pic.twitter.com/AWv6MxsWfC
— ColorsTV (@ColorsTV) January 31, 2021
बता दे की जब राहुल वैद्य की बारी आई तो देवोलीना भट्टाचार्य ने पूछा आप शादी किससे करना चाहेंगे तो उन्होंने निक्की तंबोली का नाम लिया उसके बाद वह जाने लगे तभी सलमान खान ने पूछा अगर इस लिस्ट में रूबीना दिलैक का नाम होता तो राहुल ने रिप्लाई किया मैं रूबीना ने शादी करता डेट के लिए निक्की और अर्शी को मार देता है। राहुल के जवाब सुनते ही रूबीना ने अजीबोगरीब एक्सप्रेशन दिया वहीं अभिनव शुक्ला हंसने लगे। बाकी घरवालें राहुल का जवाब सुनकर हंसने लगे।