राखी सावंत ने किया बड़ा खुलासा , बोली – किडनैपिंग की धमकी मिलने पर की थी रितेश से शादी!

0
348

दोस्तों टीवी के विवादित शो में नज़र आ रही एक्ट्रेस राखी सावंत पिछले एक साल से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन आज तक उनके पति को किसी ने भी नहीं देखा है। ऐसी भी चर्चा है कि राखी के पति रितेश बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे। अब रितेश जब आएंगे, तब आएंगे, लेकिन फिलहाल राखी ने अपनी शादी को लेकर एक खुलासा किया है। राखी सावंत ने बताया कि उन्होंने पैसों के लिए शादी की थी। उन्होंने रितेश का बैंक बैलेंस देखा और फिर शादी के लिए हामी भरी। राखी की यह बात सुनकर सब हैरान रह जाते हैं। तब राखी आगे की बात बताती हैं।

बता दे की राखी ने बिग बॉस के घर में रुबीना के पति अभिनव के साथ लव एंगल बना लिया है। तो क्या राखी की शादी झूठी है? सब उन्होंने फुटेज के लिए किया? इस पर राखी बोलती हैं, ‘मैं शादीशुदा हूं। मेरी शादी हुई है। मैं अपने पति का इंतजार कर रही हूं। पहले वह मेरे सामने तो आ जाए, तभी तो आप सबके सामने आएगा।’

राखी ने आगे कहा, ‘मेरी जिंदगी में कुछ ऐसी परेशानियां थीं, जिनके कारण मुझे अर्जेंट शादी करनी पड़ी। लोग अर्जेंटली शॉपिंग करते हैं, अर्जेंटली ब्रेकअप करते हैं, पर मैं ऐसी स्थिति में थी कि मुझे अर्जेंटली शादी करनी पड़ी। इंडिया में एक बहुत ही ताकतवर और पावरफुल आदमी है, जिसका मैं नाम नहीं ले सकती। अगर मैंने शादी नहीं की होती तो वह आदमी मुझे उठाकर ले जाता। उसने मुझे धमकी दी थी पर मैंने पुलिस में शिकायत नहीं की थी।’

जब राखी से उस आदमी के बारे में बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने इनकार कर दिया और कहा, ‘अगर मैंने नाम बताया तो वह मुझे बिग बॉस के घर से भी उठा लेगा। इसमें मेरे पति रितेश की कोई गलती नहीं है। मैंने ही रितेश से रिक्वेस्ट की थी कि वह मुझसे शादी कर लें। मैंने उन्हें देखा भी नहीं, बात भी नहीं की, बस बैंक बैलेंस देखा।’

राखी आगे बोलीं, ‘जब मैं अपने पति से रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज एक फोटो मुझे मीडिया में देने दें क्योंकि मैं वहां से बिलॉन्ग करती हूं, बॉलिवुड से बिलॉन्ग करती हूं तो वह ऐसा करने नहीं देते। वह कहते हैं कि अगर शादी और अपनी पहचान बताई तो उनकी बेइज्जती हो जाएगी, पैसों और बिजनस का बहुत नुकसान होगा। इसलिए बेहतर है कि तलाक ले लो। तलाक की बात सुनकर मैं फिर चुप रह जाती हूं।’