सलमान खान के सामने रुबीना दिलैक ने खोला बड़ा राज़, बोली- आते थे सुसाइड करने के ख्याल!

0
419

दोस्तों टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की मजबूत कंटेस्टेंट में से एक हैं। रुबीना की बड़ी फैन फॉलोइंग भी है। माना जा रहा है वह ट्रॉफी पर कब्जा कर सकती हैं। बीते हफ्ते रुबीना और राखी सावंत के बीच जमकर झगड़ा हुआ। यही नहीं उन्होंने राखी पर गुस्से में पानी से भरा बाल्टी उड़ेल दिया था। शनिवार प्रसारित एपिसोड में जहां सलमान ने राखी सावंत की जमकर क्लास लगाई वहीं रविवार को रुबीना दिलैक निशाने पर होंगी।

हाल ही में सामने आए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जब सलमान, रुबीना के रवैये पर नाराज होते दिखते हैं तब वह अपनी पिछली जिंदगी को लेकर कई खुलासे करती हैं। उससे पहले सलमान अभिनव पर भी गुस्सा निकालते देखे गए। सलमान कहते हैं कि ‘अभिनव, तुम साइंटिस्ट आदमी हो, तुम मुझे बताओ, औरत नीच है, जलील है, गंदी है, घटिया है। मुझे बताओ ज्यादा खराब क्या है। जो राखी ने कहा या जो आपकी पत्नी ने कहा।’

आगे अभिनव कहते हैं कि ‘नीच, घटिया बहुत गलत है।’ बिग बॉस में रुबीना की बहन ज्योतिका दिलैक भी पहुंची हैं। सलमान ज्योतिका से कहते हैं कि ‘क्या रुबीना हमेशा ऐसे ही थीं, या शो में उनका यह रूप देखने को मिल रहा है?’ जवाब में ज्योतिका कहती हैं कि ‘उनका नजरिया एक बार समझते आप, वो उतने बुरे नहीं हैं।’ सलमान बताते हैं कि ‘वो गलत जा रही हैं और बहुत समय से गलत जा रही हैं।’

अपनी जिंदगी के बारे में रुबीना कहती हैं कि ‘आठ साल पहले तक मैं ऐसी थी कि मेरे माता-पिता के साथ भी मेरे संबंध अच्छे नहीं थे। मुझे बहुत गुस्सा आता था। सुसाइड करने के ख्याल आते थे। रिलेशनशिप टूटने का भी यही कारण था।’ज्योतिका अपनी बहन के सपोर्ट में कहती हैं कि ‘वो इमोशनली कमजोर हो गए हैं। मुझे ऐसा लगता है कि घर पर उन्हें किसी ने प्यार नहीं दिया है।’ वीकेंड का वार एपिसोड के बाद से ट्विटर पर लोग रुबीना का समर्थन कर रहे हैं और STOP HARASSING RUBINA ट्रेंड कर रहा है।