Birthday Special: अभिनय ही नहीं एक्शन के भी ‘बाहुबली’ हैं प्रभास, इन फिल्मों में दिखाया हैं अभिनेता ने जलवा!

0
25

अभिनेता प्रभास एक कलाकार के तौर पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खास और अलग पहचान रखते हैं। साथ ही वह हिंदी पट्टी के दर्शकों को भी काफी पसंद आते हैं। उनकी साउथ फिल्मों की हिंदी डब को खूब देखा जाता है। अब तो वह साउथ फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं। आज प्रभास का जन्मदिन (23 अक्टूबर 1979) है, इस मौके पर उनकी बेहतरीन फिल्मों पर नजर।

एक्शन और साइंस फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में एक नामी स्टार कास्ट थी जिसमें अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे नाम शामिल थे। लेकिन इस फिल्म में जिस एक्टर को सबसे ज्यादा दर्शकों ने सराहा, वे प्रभास ही थे। फिल्म में उनका किरदार भैरव पर्दे पर बहुत ही कमाल का नजर आया। साथ ही प्रभास ने फिल्म में जो एक्शन सींस दिए, वे भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे।

साल 2023 की बात की जाए तो प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। फिल्म लगभग 270 करोड़ में बनी थी, जबकि इसने भारत में 487.75 करोड़ रूपए का बिजनेस किया, वहीं वर्ल्डवाइड लगभग 617.75 करोड़ रूपए का बिजनेस किया। यह सब इसलिए मुमकिन हुआ क्योंकि फिल्म में प्रभास का एक्शन बहुत ही उम्दा स्तर का था। दर्शक जब भी उन्हें एक्शन करते हुए देखते तो बड़े पर्दे से नजरें ही नहीं हटा पाते।

साल 2019 में आई प्रभास की फिल्म ‘साहो’ भी एक्शन फिल्म ही थी, इसने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। फिल्म में उनका किरदार शहर के ठग और गुंडों से लड़ता है। इसी प्लॉट पर पूरी फिल्म बनी थी, इसलिए इसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था।

साल 2015 में फिल्म ‘बाहुबली’ ने प्रभास को पूरे देश में मशहूर कर दिया था। इस फिल्म में भी जहां उनके एक्शन की तारीफ हुई, वहीं उनके एक्टिंग को भी खूब सराहा गया। फिल्म ने ओवरसीज मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर लगभग 650 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म की इस सफलता को देखते हुए साल 2017 में इसका दूसरा पार्ट भी आया। फिल्म ‘बाहुबली-2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

प्रभास की ‘मिर्ची(2013)’ एक प्रेमी कहानी पर आधारित फिल्म थी। लेकिन इस फिल्म में भी उन्हें भरपूर एक्शन करने का मौका मिला था। फिल्म में उनके साथ अनुष्का शेट्टी भी नजर आई थीं। आगे चलकर अनुष्का शेट्टी प्रभास के साथ फिल्म ‘बाहुबली’ में भी नजर आई थीं।