Birthday Special:- क्या है सलमान खान का फिरोजा ब्रेसलेट से कनेक्शन? कई बार टूटने पर भी इसलिए नहीं छोड़ते साथ!

0
99

भाईजान और दबंग खान जैसे नामों से मशहूर सलमान खान बुधवार, 29 दिसंबर को अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. ‘भाई का बर्थडे’ उनके चाहने वालों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता. इस खास दिन पर हर साल जहां एक ओर उन्हें दुनियाभर के चाहने वालों से ढेरों शुभकामनाएं सोशल मीडिया और तोहफों के रूप भेजते हैं, वहीं, उनके घर के बाहर भी हजारों फैंस की भीड़ देखने को मिलती है. दबंग खान को आज बॉलीवुड का मोस्ट एलिजिबल बैचरल माना जाता है. लाखों लड़कियों के दिलों में सलमान खान राज कर रहे हैं.

सलमान जो भी करते हैं वो एक ट्रेंड बन जाता है, फिर चाहे वो उनका हेयर स्टाइल हो, फटी जीन्स का फैशन हो या बोल-चाल का स्टाइल हो, या उनके हाथ में पहने फिरोजा ब्रेसलेट का ट्रेंड ही क्यों न हो. सलमान का ब्रेसलेट ट्रेंड में आने से पहले शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसने फिरोजा स्टोन के बारे में कभी सुना भी होगा. वहीं, आज भी कम ही लोग ऐसे हैं, जिन्हें इस बात की जानकारी है कि सलमान किस वजह से हर समय इस ब्रेसलेट को पहनकर रखते हैं और उन्हें यह किसने दिया. चलिए आज भाईजान के जन्मदिन के मौके पर उनके इस फिरोजा ब्रेसलेट पर चर्चा करते हैं.

शायद ही किसी को पता होगा कि सलमान को यह फिरोजा ब्रेसलेट उनके पिता सलीम खान ने गिफ्ट किया था. सुपरस्टार इसे अपने लिए बहुत लकी मानते हैं. यह भी एक वजह है कि वह इस ब्रेसलेट को कभी खुद से दूर नहीं रखते. एक बार सलमान ने खुद अपने ब्रेसलेट की कहानी सुनाते हुए कहा था कि जब वह छोटे थे तब वह अपने पिता को यह ब्रेसलेट पहने देखते थे. उस समय भी उन्हें यह बेहद पसंद था. हालांकि, बाद में जब सलमान ने अपना करियर शुरू कर दिया कुछ समय के बाद पिता सलीम खान ने उन्हें यह ब्रेसलेट आशीर्वाद के तौर पर गिफ्ट कर दिया.

सलमान इस फिरोजा की खासियत बताते हुए कहा था कि यह स्टोन आपकी ओर आने वाले हर तरह की नेगेटिविटी को खुद पर ले लेता है. पूरी नेगेटिविटी लेने के बाद यह स्टोन खुद टूट जाता है. कहते हैं कि सलमान के इस ब्रेसलेट का फिरोजा स्टोन अब तक 7 बार टूट चुका है. फिरोजा को 2 लिविंग स्टोन्स में से एक माना जाता है. यह सिर्फ ईरान, तिब्बत, मैक्सिको और चीन में ही पाया जाता है. यह स्टोन धारण करने वाले शख्स के दिमाग को शांत और स्थिर बनाए रखने में मदद करता है.