भारतीय नहीं है बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी। देखिए उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें…

0
416

बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके जानी-मानी अभिनेत्री नरगिस फाखरी का जन्म 1979 में यूनाइटेड स्टेट अमेरिका में हुआ था। उनके पिता मोहम्मद फाखरी पाकिस्तान के थे और उनकी माता मेरी फाकरी चेक रिपब्लिक की थी। नरगिस अपने आपको ग्लोबल सिटीजन बताती हैं।

16 साल की उम्र में ही नरगिस फाखरी अमेरिका में मॉडलिंग करना शुरू कर चुकी थी। 2009 में जब वे किंगफिशर के कैलेंडर पर फ़ीचर्ड हुई तो डायरेक्टर इम्तियाज अली की ध्यान उन पर गया। उन्होंने 2011 की अपनी फिल्म रॉकस्टार में नरगिस को कास्ट किया।

रणबीर कपूर स्टारर यह लव स्टोरी वाली फिल्म हीट साबित हुई और इससे नरगिस फाखरी को पहचान मिली। इस फिल्म के लिए नरगिस फाखरी को बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्म फेयर अवार्ड मिला था।

उसके बाद नरगिस फाखरी ने, मद्रास कैफे, फटा पोस्टर निकला हीरो, मैं तेरा हीरो, किक, अजहर, हाउसफुल 3
, ढिशुम, बैंजो और 5 वेडिंग्स जैसी फिल्मों में काम किया।

कैरियर के शुरुआती दिनों में उनके उदय चोपड़ा के साथ अफेयर के खूब चर्चे रहे। 2017 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। फिलहाल नरगिस फाखरी फिल्म मेकर मैट अलोंजो के साथ रिलेशनशिप में है।