बॉलीवुड एक्ट्रेस का ओटीटी पर धमाल, क्राइम-थ्रिलर-रोमांस से जीता दिल, द रॉयल्स में दिखेगा शाही अंदाज

0
4

बॉलीवुड की कई मशहूर अभिनेत्रियों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। क्राइम, थ्रिलर और रोमांस जैसी कहानियों के साथ इन एक्ट्रेस ने डिजिटल दुनिया में भी अपनी खास जगह बनाई है। आइए, इन अभिनेत्रियों और उनके प्रोजेक्ट्स के बारे में जानते हैं।

सबसे पहले बात करते हैं भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की आगामी वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’, जो 9 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस सीरीज में नोरा फतेही, साक्षी तंवर, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, डिनो मोरिया जैसे सितारे भी होंगे। प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के बैनर तले बनी इस सीरीज की कहानी नेहा वीना शर्मा ने लिखी है।

परिणीति जल्द ही नेटफ्लिक्स की एक थ्रिलर-ड्रामा वेब सीरीज में नजर आएंगी। इस सीरीज की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। इसमें परिणीति के साथ सोनी राजदान, जेनिफर विंगेट, हरलीन सेठी और ताहिर राज भसीन भी होंगे। रेंसिल डिसिल्वा के निर्देशन में बनी इस सीरीज में कई ट्विस्ट और टर्न होंगे।

कृति ने थ्रिलर फिल्म दो पत्ती से ओटीटी पर डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने सौम्या का किरदार निभाया, जिसमें काजोल इंस्पेक्टर विद्या ज्योति के रोल में थीं। देवीपुर गांव की रहस्यमयी कहानी में हत्या की गुत्थी सुलझाने की कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा। कृति के अभिनय को खूब सराहना मिली। इस फिल्म से टीवी स्टार शहीर शेख ने भी बॉलीवुड में कदम रखा।

अनन्या ने कॉल मी बे से ओटीटी पर शुरुआत की। इस सीरीज में उन्होंने बेला का किरदार निभाया, जो दिल्ली की सोशलाइट से मुंबई की पत्रकार बनती है। उनकी ताजगी भरी एक्टिंग ने फैंस का दिल जीता। यह सीरीज अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई थी। इसका निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस ने किया था।

वाणी ने क्राइम थ्रिलर मंडला मर्डर्स से ओटीटी पर डेब्यू किया। इस सस्पेंस भरी सीरीज का निर्देशन गोपी पुथरन ने किया और इसे यशराज फिल्म्स ने बनाया। वाणी ने कहा कि इस किरदार ने उन्हें कुछ नया और चुनौतीपूर्ण करने का मौका दिया।

विद्या की फिल्म शेरनी अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी। इसमें उन्होंने वन अधिकारी विद्या विन्सेंट का किरदार निभाया, जो एक शेरनी को बचाने की कोशिश करती है। उनकी एक्टिंग ने सामाजिक मुद्दों को उजागर किया और दर्शकों से उन्हें मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली।

सुष्मिता की सीरीज आर्या ने क्राइम और ड्रामा का शानदार मिश्रण पेश किया। इसमें उन्होंने आर्या सरीन का किरदार निभाया, जो एक साधारण गृहिणी से शक्तिशाली महिला बन जाती है। यह सीरीज फैंस के बीच सुपरहिट रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here