विश्व भर में आज 25 दिसंबर क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को उपहार और शुभकामनाएं दे रहे हैं। बॉलीवुड जगत पर भी क्रिसमस का रंग पूरी तरह से चढ़ा है। सितारे अपने प्रशंसकों और करीबियों को बधाई दे रहे हैं। इन सितारों ने क्रिसमस के अवसर पर इंस्टाग्राम का सहारा लिया और क्रिसमस से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते हुए प्रशंसकों के लिए इसे और भी खास बनाया। आइए जानते हैं किन-किन बॉलीवुड स्टार्स ने क्रिसमस पर शुभकामनाएं दी।
View this post on Instagram
अभिनेत्री सुहाना खान ने क्रिसमस के मौके पर इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह क्रिसमस का विशेष उपहार लेते हुए दिखाई पड़ रही हैं। वहीं, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने क्रिसमस की स्पेशल डिश बनाने की रेसिपी बताई। एक अन्य पोस्ट में वह क्रिसमस ट्री के पास खड़ी हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अभिनेत्री शरवरी वाघ ने अपने जंगल सफारी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “वाघ परिवार की ओर से क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं!!” वहीं, सोहा अली खान ने अपने परिवार के साथ प्यारी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “यह साल का सबसे शानदार समय है! हमारी तरफ से आपकी तरफ से क्रिसमस की शुभकामनाएं।”
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने क्रिसमस ट्री के साथ अपनी मनमोहक तस्वीरें साझा की और प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, “धीरज रखो! सांता को सब पता चल जाएगा।” राजकुमार राव और पत्रलेखा ने भी क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अभिनेत्री मिथिला पालकर पूरी तरह से क्रिसमस के रंग में रंगी आईं। अभिनेत्री क्रिसमस का लुत्फ उठाती नजर आईं। वहीं, अभिनेत्री अलाया एफ ने क्रिसमस के लिए गुलाबी थीम चुना और तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, “बुधवार को तो क्रिसमस भी गुलाबी होता है।”
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अभिनेत्री डायना पेंटी ने क्रिसमस से पहले अपनी शानदार तस्वीरें शेयर की। उनके बैकग्राउंड में क्रिसमस ट्री नजर आ रहा है। वह अपने पेट डॉग के साथ प्यार जताते भी दिखीं। अभिनेत्री बिपाशा बसु अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाते हुए नजर आईं।
View this post on Instagram
अभिनेत्री अवनीत कौर ने क्रिसमस पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की। फैंस को विश करते हुए उन्होंने पूछा, “क्रिसमस के मौसम में आपको सबसे ज्यादा क्या खाना पसंद है?” वहीं, धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए शुभकामनाएं दी।