40 से ज्यादा की उम्र होने के बाद भी अब तक कंवारे है ये अभिनेता, बिना शादी किये खुश है ये सितारे!

0
571

बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने अब तक शादी नहीं की है। इतना ही नहीं कई सेलेब्स तो ऐसे भी हैं,जो 40 के पार हैं और कुंवारे हैं। इस पैकेज के जरिए हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी अब तक शादी नहीं हुई है और सिंगल लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।

डीनो मोरिया


बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया जानी मानी अभिनेत्री बिपाशा बसु  के साथ अफेयर ने खूब खबरों में रहे थे। इसके साथ ही डीनो का नाम लारा दत्ता के साथ भी जुड़ा। इन दोनों एक्ट्रेस की शादी हो चुकी है लेकिन डीनो अभी तक कुंवारे हैं अब तक अभिनेता ने शादी करने का कोई प्लान नहीं बनाया है।

उदय चोपड़ा


फिल्म जगत के जाने माने फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा के छोटे भाई अभिनेता उदय चोपड़ा को तो अब पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है। उदय 47 साल के हैं लेकिन अभी तक कुंवारे हैं। साल 2000 में रिलीज शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मोहब्बतें’ से यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा ने डेब्यू किया था। फिल्म तो सुपरहिट रही लेकिन उदय चोपड़ा का करियर छलांगें नहीं मार पाया।

रणदीप हुड्डा


बॉलीवुड में अपने अभिनय से लोगो के बीच अपनी खास पहचान बना चुके अभिनेता रणदीप हुड्डा का नाम सुष्मिता सेन के अलावा कई और एक्ट्रेस से जुड़ चुका है लेकिन वे अभी तक अकेले है। रणदीप 43 साल के हैं लेकिन अभी तक शादी नहीं की है।

राहुल खन्ना


सुपरस्टार विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना का फिल्मी करियर उनके पिता की तरह सुपरहिट नहीं रहा लेकिन उन्हें टीवी पर कई शोज में देखा जाता है। फिलहाल उन्होंने फिल्म जगत से दूरी बना रखी है। उन्होंने अर्थ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। राहुल खन्ना ने भी अभी तक शादी नहीं की है। वह 48 साल के हो चुके हैं।

 अक्षय खन्ना 

दोस्तों दिव्यगत अभिनेता विनोद खन्ना के छोटे बेटे अक्षय खन्ना ने भी अब तक शादी नहीं की है वे भी अपने भाई की तरह अब तक कंवारे है। अक्षय भी अपने सिंगल जीवन से बहुत खुश है और अपनी लाइफ को एजॉय कर रहे है।