कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि फिल्ममेकर बोनी कपूर बेटी जाह्नवी कपूर को इंडस्ट्री में सेट करने के लिए रुपये लगाकर फिल्में दिलवा रहे हैं. लेकिन अब खुद बोनी ने बताया कि उन्होंने किस पर पानी की तरह रुपया बहाया है. बोनी कपूर के अनुसार, उन्होंने अपने दोनों भाईयों यानी अनिल कपूर और संजय कपूर पर काफी रुपये लगाए हैं. यह सब उन्होंने दोनों को इंडस्ट्री में सेट करने के लिए किया.
फिल्ममेकर बोनी कपूर चाहते थे कि अनिल और संजय दोनों इंडस्ट्री में बेहतर जगह बना लें. इसके उन्होंने अपने प्रोडक्शन में 1983 में फिल्म ‘वो सात दिन’ बनाई. इसके जरिए अनिल ने कॅरियर की शुरुआत की. इसमें उनके साथ पद्मिनी कोल्हापुरे और नसीरुद्दीन शाह अहम रोल में थे. इसके बाद उनके प्रोडक्शन में ही 1995 में ‘प्रेम’ आई और इसके जरिए संजय ने फिल्मी दुनिया में एंट्री ली. फिल्म में उनके अपोजिट तब्बू थीं.
उन्होंने बच्चों जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्मों पर रुपये क्यों नहीं लगाए. बोनी के अनुसार, ‘ये मेरा अपना निर्णय है. मैंने अपने दोनों भाईयों को लॉन्च किया और उस समय कोई मुझे रोकने वाला नहीं था. मैं शक्कर पर गुड़ मिलाता रहता हूं और शक्कर में इतना गुड़ मिलाया कि डायबिटीज का खतरा हो गया. जब अपने भाईयों को लॉन्च कर रहा तो कोई कसर नहीं छोड़ी, पैसा पानी की तरह बहाया. जब अपने बच्चों की बात आई तो सोचा कोई और उन्हें लॉन्च करेगा. जब वे सेट हो जाएंगे तो उनकी मार्केट वैल्यू के अनुसार, उन पर रुपये इन्वेस्ट करूंगा.
बता दें कि बोनी के बेटे अर्जुन कपूर ने आदित्य चापेड़ा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘इशकजादे’ से डेब्यू किया था. वहीं ने करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. इसके अलावा बोनी की दूसरी बेटी खुशी कपूर भी जोया अख्तर की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी.