पहले दिन ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस में धमाका, जुटाए इतने करोड़ !

0
250

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को एक ओर जहां लोग पसंद कर रहे हैं, तो कुछ को इसकी कहानी बचकानी लग रही है। ऐसे में अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है। वहीं, अब पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा फिल्म का पहला दिन…

ब्रह्मास्त्र एक साई-फाई फिल्म है जो टेक्नोलॉजी के अनोखे प्रयोग से बनी है और इसमें कमाल के वीएफएक्स का प्रयोग किया गया है। वहीं ‘ब्रह्मास्त्र’ की कहानी रणबीर कपूर द्वारा निभाए गए शिवा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आग के साथ अपने अनोखे रिश्ते के साथ एक यात्रा पर निकलता है। वहीं, आलिया भट्ट ईशा की भूमिका निभाती हैं, जो शिवा की प्रेमिका हैं। इनके अलावा ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, फिल्म में शाहरुख खान ने कैमियो किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

410 करोड़ के बड़े बजट में बनी ‘ब्रह्मास्त्र’ की एडवांस बुकिंग भी जोरों पर चल रही थी। वहीं, पहले दिन के शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म का नेट कलेक्शन 36 करोड़ रुपये का रहा है और ग्रॉस कलेक्शन 43 करोड़ रुपये रहा। वहीं, हिंदी में फिल्म की शुरुआत बाकी भाषाओं से बेहतर है और यह 32.50 करोड़ कमाने में सफल रही है। इसके अलावा तेलुगू में फिल्म ने 4 करोड़ का कारोबार किया है। ऐसे में लग रहा है कि बॉलीवुड की डूबती नैया को अब ‘ब्रह्मास्त्र’ का सहारा मिलेगा।

‘ब्रह्मास्त्र’ ने ओपनिंग डे पर 36 करोड़ का कलेक्शन।