अभिनेता विक्की कौशल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘छावा’, ‘तान्हाजी’ को भी छोड़ा पीछे!

0
3

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले हफ्ते के बाद भी फिल्म देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने अब तक कितना कारोबार कर लिया है।

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘छावा’ पहले ही हफ्ते में छप्परफाड़ कमाई करने में कामयाब रही है। सात दिनों में यह फिल्म टिकट खिड़की पर 219.25 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। इससे पहले विक्की की किसी भी फिल्म ने अब तक इतनी तेज 200 करोड़ का सफर तय नहीं किया था।

‘छावा’ ने विक्की के करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। फिल्म में उनकी अदाकारी की जमकर प्रशंसा हो रही है। कमाई के मामले में यह उनके करियर अब सबसे कामयाब फिल्म बन चुकी है। इससे पहले यह तमगा ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के पास था।

नौवें दिन ‘छावा’ की कमाई में शुक्रवार के मुकाबले 63.5 फीसदी से ज्यादा का उछाल नजर आया। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक दूसरे शनिवार को फिल्म ने 38.82 करोड़ रुपये की कमाई की है। देर रात तक इन आंकड़ों में बड़ा बदलाव भी नजर आ सकता है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 281.57 करोड़ रुपये हो गया है।

‘छावा’ ने ‘तान्हा: जी द अनसंग वॉरियर’ की कुल कमाई को महज नौ दिनों में ही पीछे छोड़ दिया है। अजय देवगन अभिनीत फिल्म ने टिकट खिड़की पर 279.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म अब ‘पद्मावत’ के लाइफटाइम कलेक्शन ने बस पीछे है। साल 2018 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 302.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here