“छावा की बहोत धूम मची हुई है”, पीएम नरेंद्र मोदी ने की विक्की कौशल की फिल्म की जमकर तारीफ

0
3

फिल्म ‘छावा’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म की जमकर सराहना की। भारतीय सिनेमा को आकार देने में महाराष्ट्र और मुंबई की भूमिका पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ, हिंदी सिनेमा को ये ऊंची दी है। और इन दिनों तो, छावा की धूम मची हुई है।”

प्रधानमंत्री ने फिल्म की ऐतिहासिक महत्वता को भी स्वीकार किया और कहा, “सांभाजी महाराज के शौर्य से इस रूप में परिचय, शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ने ही कराया है।” पीएम मोदी का यह वीडियो मैडॉक फिल्म के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से भी साझा किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

मैडॉक फिल्म्स की ओर से कैप्शन में लिखा गया, “एक ऐतिहासिक सम्मान….यह गर्व का एक बड़ा क्षण है, क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने छावा की सराहना की और छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान और विरासत का सम्मान किया। इस क्षण ने हमें अपार कृतज्ञता से भर दिया है। मैडॉक फिल्म्स, दिनेश विजन, लक्ष्मण उतेकर, विक्की कौशल और फिल्म की पूरी टीम इस विशेष उल्लेख से अभिभूत है।

‘छावा’ छत्रपति सांभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म ऐतिहासिक घटनाओं और सांस्कृतिक महत्त्व को बखूबी प्रस्तुत करती नजर आती है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स ने किया है। वहीं, इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। फिल्म में विक्की कौशल ने सांभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। वहीं, रश्मिका मंदाना ने येसुबाई भोसले, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब, डायना पेंटी ने जीनत-उन-निसा बेगम, आशुतोष राणा ने हम्बीरराव मोहिते और दिव्या दत्ता ने सोयराबाई की भूमिका निभाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here