विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फैंस को इसका लंबे समय से इंतजार था। इस ट्रेलर में विक्की कौशल संभाजी महाराज के दमदार किरदार में नजर आए हैं। मैडॉक फिल्म के बैनर तले बनी इस फिल्म का ट्रेलर तीन मिनट आठ सेकंड का है। इस ट्रेलर को दो घंटे में 15 लाख व्यूज अब तक मिल चुके हैं।

ट्रेलर की शुरुआत से लेकर अंत तक कई दमदार डायलॉग सुनने को मिलते हैं। एक सीन में विक्की कौशल दुश्मन की छाती पर पैर रखकर कहते नजर आते हैं, “हम शोर नहीं करते हैं, सीधा शिकार करते हैं।” ट्रेलर में रश्मिका मंदाना भी नजर आई हैं। फिल्म में उन्होंने संभाजी महाराज की पत्नी का किरदार निभाया है। फिल्म के ट्रेलर में विक्की, रश्मिका और अक्षय के अलावा आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे कलाकार भी दिखे हैं।

भव्य सेट और शानदार सिनेमैटोग्राफी को देखने के बाद लोगों की इस फिल्म से उम्मीदें काफी ज्यादा बंधती नजर आ रही हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना भी हैं, जिन्हें पहली नजर में ज्यादातर लोग पहचान ही नहीं सकेंगे। ‘छावा’ में उन्होंने औरंगजेब का किरदार निभाया है। इस ट्रेलर के एक सीन में वह कहते हुए नजर आते हैं, “पूरे खानदान की लाश पर खड़े होकर हमने ये ताज पहना था, इसे दोबारा उसी वक्त पहनेंगे जब सांभाजी की चीख गूंजेगी।”
इस ट्रेलर के अंत में विक्की कौशल शेर से भी लड़ते नजर आते हैं, जिसे देखने के बाद बहुत से लोगों को ‘आरआरआर’ के सीन की याद आ सकती है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। वहीं, इसे एआर रहमान ने अपने संगीत से सजाया है। फिल्म 14 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।


