सिनेमा ही इनका धर्म है, किसी धर्म पर विश्वास नहीं रखते हैं ये स्टार्स जानिए

0
53

बॉलीवुड में कई अभिनेता, निर्देशन, निर्माता, गायक और लेखक ऐसे हैं, जिनके लिए काम ही उनकी पूजा और काम ही उनका धर्म है। इस सूची में फिल्म इंडस्ट्री के कई नामचीन अभिनेताओं के नाम शुमार है। जानें उन अभिनेताओं के बारें में, जिनके लिए सिनेमा काम ही उनकी पूजा है।

जावेद अख्तर कवि और हिन्दी फिल्मों के गीतकार और पटकथा लेखक हैं। उन्होंने सीता और गीता, जंजीर, दीवार और शोले की कहानी, पटकथा और संवाद लिखने के लिये प्रसिद्ध है। जावेद अख्तर का नाम देश का बहुत ही जाना-पहचाना नाम हैं। जावेद अख्तर शायर, फिल्मों के गीतकार और पटकथा लेखक तो हैं ही, सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में भी एक प्रसिद्ध हस्ती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जावेद अख्तर का कहना है कि वो हर धर्म का सम्मान करते हैं।

फरहान अख्तर एक बेहतरीन भारतीय अभिनेता होने के साथ ही उम्दा फिल्म निर्देशक, फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक, पार्श्व गायक और गीतकार भी हैं। फरहान की फिल्म ‘डॉन 3’ जल्द ही आने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर ही करेंगे। इस फिल्म में मैन लीड रोल में रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी नजर आएंगी। फरहान अख्तर मशहूर कवि और लेखक जावेद अख्तर के बेटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फरहान अख्तर भी अपने पिता की तरह धर्म पर विश्वास नहीं करते हैं।

जॉन अब्राहम बेहतरीन भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं, जो हिंदी फिल्मों में काम करते हैं। जॉन ने फिल्मों में हर तरह के रोल निभाए हैं, जिनमें से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ में जॉन के नेगेटिव किरदार ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। जॉन अब्राहम 2017 से फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 सूची में शामिल हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जॉन अब्राहम ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ”पूजा पाठ के बजाय इंसानों की मदद करना पसंद करूंगा”।

कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म ‘इंडियन 2’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कमल हासन एक भारतीय फिल्म अभिनेता होने के साथ ही एक राजनीतिज्ञ, पटकथा लेखक और फिल्म निर्माता हैं। कमल हासन अपने काम में इतने माहिर है कि उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई भारतीय फिल्म पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। अभिनय और निर्देशन के अलावा, वे एक पटकथा लेखक, गीतकार, पार्श्वगायक और कोरियोग्राफर भी हैं। उनकी एक फिल्म निर्माण कंपनी भी है, जिसका नाम राजकमल इंटरनेशनल है। जिसके तरह कमल ने कई फिल्मों का निर्माण किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कमल हासन का कहना है कि धर्म को लेकर उनके विचार दुनिया से कुछ अलग हैं।

अक्षय कुमार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे हीरो हैं, जो लगातार एक साल में कई फिल्में करते हैं। इन दिनों अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘उनके लिए भारतीय होना ही उनका धर्म है।’

अनुराग कश्यप एक भारतीय फिल्म निर्देशक और अभिनेता हैं, जो हिंदी सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं । उन्हें चार फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं। फिल्म में उनके योगदान के लिए, फ्रांस सरकार ने उन्हें 2013 में ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस से सम्मानित किया था। कश्यप की प्रसिद्धि क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से बढ़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुराग कश्यप ने कहा था, ”सिनेमा और फिल्म इंडस्ट्री ही उनका धर्म है।”